करनाल में बैंक रॉबरी : उपली गांव के केनरा बैंक से नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूटे 3.17 लाख रुपये

घरौंडा ( करनाल )
उपली गांव के केनरा बैंक की शाखा में नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाश बैंक से दिनदिहाड़े लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं बदमाश बैंक मैनेजर का मोबाइल भी छीनकर ले गए। घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व सीआईए की टीमे मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वीरवार को करीब तीन बजे उपली के केनरा बैंक की शाखा में तीन बदमाश पहुंचे। बताया जा रहा है कि एक बदमाश बैंक के मुख्य गेट पर खड़ा हो गया और दो बदमाश बैंक के अंदर घुसे। दोनों बदमाशों ने मुहं पर मास्क व हेलमेट लगाया हुआ था। जैसे ही बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुए तो एक बदमाश ने कैश काउंटर पर बैठे कैशियर पर बंदूक तान दी। जबकि दूसरे ने अन्य बैंक कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले गया। कैश काउंटर पर बदमाश ने कैश्यिर को बैग थमा दिया और सारा कैश उस बैग में भरने की धमकी दी।
डरे सहमे बैंक कैशियर ने सारा कैश बैग में भर दिया। चंद ही मिनटों में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दे दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कैश काउंटर से बदमाश तीन लाख 16 हजार 950 रुपए लूटकर फरार हुए है। बैंक में दिनदिहाड़े हुई डकैती ने बैंक कर्मचारियों के साथ साथ ग्रामीणों के भी होश फाक्ता कर दिए। डकैती की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद डीएसपी मनोज कुमार दलबल के साथ बैंक पहुंचें और छानबीन शुरू कर दी।
बैंक के बाहर नहीं था कैमरा
बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली है। बैंक के अंदर तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है लेकिन बैंक के मुख्य गेट पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था। ऐसे में पुलिस यह तय नहीं कर पा रही है कि बदमाश किस तरफ से फरार हुए। ऐसे में पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने गांव के मुख्य स्थानों व घरों के बाहर लगे कैमरों को खंगाला है लेकिन कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है। अब बैंक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस बदमाशों की पहचान व तलाश में लगी हुई है।
एक साल से नहीं था सिक्योरिटी गार्ड
पहली लापरवाही बैंक के बाहर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था और दूसरी लापरवाही यह है कि बीते करीब एक वर्ष से बैंक में कोई सक्यिोरिटी गार्ड ही नहीं है। बैंक अधिकारियों की माने तो पिछले एक साल से सक्यिोरिटी गार्ड के लिए हेड ऑफिस को लिखा हुआ है लेकिन आज तक सक्यिोरिटी गार्ड तैनात नहीं किया गया। ऐसे में कोई भी व्यक्ति बैंक के अंदर कुछ भी लेकर आ जा सकता है और उसी लापरवाही को परिणाम आज बैंक डकैती के रूप में देखने को मिला है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे
उपली गांव के केनरा बैंक में 3 लाख 16 हजार 950 रुपए की डकैती की वारदात हुई है। नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बैंक प्रबंधक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। - दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS