Bank worker की बाइक में मारी टक्कर फिर ले उड़े एक लाख तीन हजार रुपये

Bank worker की बाइक में मारी टक्कर फिर ले उड़े एक लाख तीन हजार रुपये
X
वारदात (incident) को अंजाम देने वाले युवकों को कॉलेक्शन (Collection) ब्वाय की पूरी जानकारी थी] जिसको लेकर बकायदा फिल्डिंग लगाई गई थी।

हरिभूमि न्यूज. जींद। सफीदों के हांसी ब्रांच नहर पर दिनदहाड़े निजी बैंक कॉलेक्शन ब्वाय (Collection boy से सरेराह कुछ नकाबपोश युवकों ने एक लाख तीन हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस की जांच में जब सीसीटीवी कैमरे (Cctv cameras) में पूरा घटनाक्रम देखा तो स्पष्ट हुआ कि नकाबपोश युवकों को कलेक्शन ब्वॉय के बारे में पूरी जानकारी थी। इतना ही नहीं बदमाशों ने बकायदा पूरी फिल्डिंग भी लगाई हुई थी, जिससे कि कलेक्शन ब्वॉय पर पूरी तरह नजर रखी जा सकें।

कट्टे में बिंडे लिए हुए थे बदमाश

जिन युवकों ने कलेक्शन ब्वॉय से नकदी छीनी थी तो उस दौरान बदमाशों के पास कट‍्टे में बिंडे थे। तीनों युवक पहले से होटल के सामने नहर की पटरी पर बैठे हुए थे। कॉलेक्शन ब्वाय मनीष के आते ही अचानक एक बाइक पर सवार युवक आता है और सीधी मनीष के बाइक से टक्कर मारता है, जिसके बाद मनीष गिर जाता है और पटरी पर बैठे तीनों युवक सक्रिय हो जाते हैं और मनीष से राशि वाला बैग छीन लेते हैं। जिसके बाद युवक बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं। छीनी झपटी से लेकर युवकों के बाइक पर सवार होकर भागने तक की तस्वीरें आसपास इलाके में लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई।

पल-पल की थी बदमाशों को जानकारी

जिस तरीके से सरेराह दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया उससे साफ जाहिर है कि वारदात को अंजाम देने वाले युवकों को कॉलेक्शन ब्वाय मनीष के बारे में पूरी जानकारी थी। हालांकि मनीष गांव कारखाना, सिंघपुरा तथा बहादुरपुर से राशि का कॉलेक्शन कर लाया था, जबकि युवक मनीष की फिल्डिंग लगाए पहले से ही नहर पटरी के साथ ढाबे के सामने बैठे हुए थे। युवकों को यह भी मालूम था कि मनीष इस इलाके में किस समय पहुंचेगा। वह विभिन्न गांवों से कॉलैक्शन राशि लेकर बैंक की तरफ लौट रहा है, जिसके चलते युवकों ने बैंक के निकट ही कॉलैक्शन ब्वाय की फिल्डिंग लगाई और वारदात को अंजाम दे दिया।

मामले काे सुलझा लिया जाएगा : थाना प्रभारी

शहर थाना सफीदों प्रभारी देवीलाल ने बताया कि युवक ढाबे के सामने नहर पटरी पर बैठे हुए थे, जिस इलाके में वारदात हुई वहां पर निजी अस्पताल के सीसी टीवी कैमरों की नजर रहती है। वारदात वहां लगे कैमरों में कैद हो गई। फिलहाल सीसी टीवी फूटेज के आधार पर गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।




Tags

Next Story