जींद : माइनर की पटरी से भारी संख्या में नशीली प्रतिबंधित दवा बरामद

जींद : माइनर की पटरी से भारी संख्या में नशीली प्रतिबंधित दवा बरामद
X
जुलाना थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. जींद। गांव देशखेडा के निकट करसोला माइनर पटरी पर भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां मिलने से हडकंप मच गया। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दवाइयों की शीशियों को कब्जे में ले लिया। जुलाना थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुलाना निवासी भूपेंद्र अपने करसोला माइनर पर पडने वाले गांव देशखेड़ा के खेत में जा रहा था। उसी दौरान माइनर की पटरी पर काफी मात्रा में दवाइयों की शीशियां पड़ी देखी गई। कुछ पटरी पर तो कुछ झाडियों में पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंच गई और डयूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में पड़ी दवाओं की शीशियों को कब्जे में ले लिया। जांच में टुस्किल की 793 शीशी, इस्कूप की 1350 शीशी, निस्कॉफ की 883, कोरेक्स की 230, इसरोनी टी की 2700, कॉफिर की 600, कोडसिको एम की 300 शीशी बरामद हुई। सभी दवाइयां नशीली तथा प्रतिबंधित हैं।

बताया जाता है कि कोई कैंटर सवार व्यक्ति उनको वहां पर डाल कर गया है। पुलिस ने दवाओं की शीशियों को कब्जे में ले अज्ञात लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि कुल 7456 नशीली प्रतिबंधित दवाओं की शीशी बरामद हुई हैं। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story