Bar Association Election : उम्मीदवार वोटर अधिवक्ताओं को लुभाने के लिए खिला रहे गाजर पाक व हलवा

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। जिला बार एसोसिएशन में मिठास की बहार देखने को मिल रही है। चुनाव में खड़े उम्मीदवार वोटरों को अपने पक्ष में मदद करने के लिए मिठास बांट रहे है। जोकि बार एसोसिएशन में चर्चा का विषय बना हुआ है। बार एसोसिएशन का चुनाव आगामी 15 दिसंबर को होना है। जिसको लेकर गठित चुनाव टीम की तरफ से सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। मतदान वाले दिन ही देर शाम तो चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। ऐसे में इस बार किस उम्मीदवार को बार एसोसिएशन में पद मिलेगा। यह 15 दिसंबर को ही फाइनल हो पायेगा। उम्मीदवार नियमों में रहकर अपना-अपना प्रचार करने में जुटे हुए है।
बता दें कि जिला बार एसोसिएशन में कुल 1305 वोटर अधिवक्ताओं की फाइनल लिस्ट वर्ष 2023-24 के चुनाव के लिए हुई है। जिसमें करीब 180 महिलाएं अधिवक्ता शामिल है। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपने अधिवक्ता वोटर साथियों के पास अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करने के लिए कड़ी मेहनत करने पर जुटे हुए है। वहीं गठित चुनाव कमेटी की तरफ से कोर्ट परिसर में बैनर लगाने व पोस्टर लगाने पर पुरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। मात्र सोशल साइट व विजिटिंग कार्ड के जरिए ही उम्मीदवार वोटर से अपने पक्ष में समर्थन लेने की अपील कर सकता है।
जिला बार एसोसिएशन को चुनाव इस बार एक अन्य खास बात से भी चर्चा का विषय बना हुआ है। बार एसोसिएशन में जहां उप प्रधान के लिए पहली बार महिला उम्मीदवार ने ताल ठोकी है। वहीं एसोसिएशन में अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार चैंबरों व परिसर में अधिवक्ताओं के साथ-साथ अन्य को हलवा व गाजर पाक बांट रहे है। हालांकि जानकारी मिली है कि सभी कुछ नियमों के तहत किया जा रहा है। बार चुनाव करवा रही कमेटी की तरफ से बैनर, पोस्टर व घरों पर वोट मांगने की अपील करने पर बैन लगाया हुआ है। सोशल साइटों के जरिए उम्मीदवार अपना प्रचार-प्रसार कर सकता है।
किसी पद के लिए कौन है उम्मदीवार
प्रधान पद के लिए चार अधिवक्ता मैदान में उतरे है। जिनमें अधिवक्ता अनिल ढूल, जयभगवान शर्मा, कमल हुड्डा व संदीप मलिक शामिल है। वहीं उप प्रधान के लिए अधिवक्ता आशीष गर्ग, जोगिंद्र मलिक व महिला अधिवक्ता युविका है। वहीं सैक्टरी पद के लिए तीन अधिवक्ता उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें अंकित त्यागी, कुसुम दहिया, संदीप खरब उर्फ लीलू शामिल है। वहीं सह सचिव के पद पर महिला अधिवक्ता निर्मला निर्विरोध चुनी जा चुकी है। बार एसोसिएशन में खजांची पद के लिए अधिवक्ता ध्रुव, गौरव आंतिल व प्रवीन कुमार ढिल्लो मैदान में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS