बार एसोसिएशन चुनाव : फतेहाबाद में प्रदीप बैनीवाल व दिनेश गेरा के बीच मुकाबला

बार एसोसिएशन चुनाव : फतेहाबाद में प्रदीप बैनीवाल व दिनेश गेरा के बीच मुकाबला
X
खास बात यह है कि इस बार तीनों ही जगह प्रधान पद के लिए कोई महिला मैदान में नहीं है। तीनाें जगह 15 दिसंबर को मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगा और विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। जिला बार एसोसिएशन फतेहाबाद के साथ-साथ रतिया और टोहाना उपमंडल न्यायालयों में भी बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसम्बर को होंगे। चुनावों को लेकर गहमागहमी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और चुनाव मैदान में उतरे वकील डोर टू डोर जाकर वकीलों से समर्थन की अपील कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार तीनों ही जगह प्रधान पद के लिए कोई महिला मैदान में नहीं है। तीनाें जगह 15 दिसंबर को मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगा और विजेताओं की घोषणा की जाएगी। नामांकन वापिसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों बार एसोसिएशन में चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। फतेहाबाद और रतिया में जहां बार एसोसिएशन के प्रधान पद पर आमने-सामने की लड़ाई है जबकि टोहाना में प्रधान पद को लेकर तिकोना मुकाबला है।

जिला बार एसोसिएशन फतेहाबाद में इस बार प्रधान पद को लेकर दो उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर है। प्रधान पद के लिए एडवोकेट दिनेश गेरा व एडवोेकेट प्रदीप बैनीवाल के बीच सीधा मुकाबला है। सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवाराें के मैदान में होने के चलते यहां तिकोनी लड़ाई देखी जाएगी। सचिव पद के लिए रोहताश बिश्नोई, कमलेश वशिष्ठ व छोटू राम वर्मा के बीच मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल सोलरा व सुधा रानी के बीच टक्कर है वहीं सहसचिव पद पर सचिन बंसल, लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए पीयूष सेठी और वित्त सचिव महेंद्र बागडि़या को निर्विरोध चुना जा चुका है। फतेहाबाद बार एसोसिएशन में 700 से अधिक वोट हैं।

टोहाना में होगा तिकोना मुकाबला

बार एसोसिएशन टोहाना में प्रधान और सचिव पद को लेकर 15 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। तीन पदों पर तीन अधिवक्ता निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। उपप्रधान पद पर रिछपाल, सहसचिव के पद पर कंवलजीत बह्म्णी तथा कोषाध्यक्ष के पद पर नीरज गोयल शामिल है। नीरज गोयल के प्रतिद्वंद्वी राजेश सभ्रवाल का नामांकन जांच के दौरान उनके द्वारा तीन वर्ष की प्रैक्टिस पूरी ना किए जाने के कारण जांच कमेटी द्वारा रद्द कर दिया गया था। चुनाव अधिकारी सुनील बंसल व सहायक अधिकारी सन्नी दहिया ने बताया कि प्रधान पद के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमें सुरेश गिल, दलबीर सिंह बैनीवाल तथा सुनील भाटिया शामिल है, जबकि सचिव पद के लिए संदीप नेहरा व प्रवीन दहिया के बीच मुकाबला होगा। इस चुनाव में प्रधान पद के लिए सुरेश गिल दूसरी बार चुनाव लड़ रहे है। टोहाना बार के इस चुनाव में 266 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

रतिया में सिर्फ प्रधान पद के होगी वोटिंग

रतिया बार एसोसिएशन चुनाव सभी पदों पर सर्वसम्मति बन गई है लेकिन प्रधान पद पर दो उम्मीदवार दविंद्र ग्रोवर एवं एडवोकेट कुलविंद्र सिंह आमने-सामने हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट अमर डी कामरा ने नामांकन पत्र दाखिल होने की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात बताया कि उपाध्यक्ष के लिए सुखदेव सिंह एडवोकेट, सचिव के लिए निशांत जिंद एडवोकेट, वित्त सचिव के लिए रणवीर सिंह एडवोकेट और सहायक सचिव के लिए लवप्रीत सिंह सरां का ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। इन सभी पदों पर इन उम्मीदवारों का चुना जाना तय है।

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन : सौ से अधिक महिला अधिवक्ता, लेकिन नहीं लड़ रही चुनाव

Tags

Next Story