Bar Association Election : चुनाव में प्रधान, उप प्रधान सहसचिव पद के लिए आमने-सामने का मुकाबला

Bar Association Election : चुनाव में प्रधान, उप प्रधान सहसचिव पद के लिए आमने-सामने का मुकाबला
X
  • सचिव पद के लिए त्रिकोणिय होगा मुकाबला
  • बार के 4 पदों के लिए 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 1150 अधिवक्ता

Jind : जिला बार एसोशिएशन के प्रधान समेत चार पदाधिकारियाें की किस्मत का फैसला कल होगा। शुक्रवार को होने वाले बार में मतदान को लेकर सभी तैयारियाें को अंतिम रूप निर्वाचन मंडल ने दिया। बार चुनाव में प्रधान, उप प्रधान, सचिव तथा सहसचिव पद के नौ अधिवक्ता दौड़ में हैं। बार एसोसिएशन के चार पदाें के लिए मैदान में उतरे नौ प्रत्याशियों, अधिवक्ताओं के भाग्य का फैसला शुक्रवार को 1150 बार के सदस्य करेंगे।

बार एशोसिएशन के चुनाव में ताल ठोक रहे अधिवक्ताओं ने वीरवार को पूरी ताकत झोंक दी। अपने सर्कल के साथ दिनभर वोट की अपील की। शाम को अधिवक्ताओं के घरों पर दस्तक भी दी। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। चुनाव को जीतने के लिए मैदान में उतरे अधिवक्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सर्कल के साथ नजदीकिया भी तलाशी जा रही है। जिला बार एसोसिएशन में चार पदाें के लिए नौ अधिवक्ता चुनावी मैदान में है। दिलचस्ब पहलू यह है कि सचिव पद को छोड़ अन्य तीन पदाें के लिए आमने-सामने का मुकाबला हो रहा है। बार प्रधान पद के लिए अधिवक्ता विकास लोहान तथा राजेश मलिक आमने-सामने है। उप प्रधान के लिए अधिवक्ता आशीष देशवाल तथा संदीप चौहान आमने-सामने है। सचिव पद के लिए अधिवक्ता देशराज सिरोहा, पूनम रंगा, विकास श्योकंद के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है। सहसचिव पद को लेकर अधिवक्ता दीपक सैनी तथा विजय नेहरा आमने सामने हैं। निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता वीरेंद्र लाठर ने बताया कि चार पदों के लिए नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सचिव पद में त्रिकोणीय तो प्रधान, उप प्रधान, सहसचिव के आमने-सामने के मुकाबले हैं। मतदान सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। जिसके बाद गिनती होगी ओर उसी के साथ परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Ambala : बेरहमी से कत्ल की गई भावना के मामले में इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता से पूछताछ करेगी पुलिस

Tags

Next Story