बार एसोसिएशन चुनाव : कोरोना ने प्रचार का तरीका बदला, अब मोबाइल पर साथियों से संपर्क कर समर्थन की अपील कर रहे उम्मीदवार

हरिभूिम न्यूज : रोहतक
जिला बार एसोसिएशन (Bar Association) में 6 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार चुनाव को लेकर प्रचार (Publicity) का शोरगुल नहीं है। न ही विजिटंग कार्ड बांटे जा रहे हैं। यह पहली बार है जब प्रत्याशी चैम्बर और अधिवक्ताओं (Advocates) के घर पर जाकर वोट नहीं मांग रहे। वह केवल फेसबुक, व्हाटसऐप और मोबाइल से कॉल कर वोट मांग रहे हैं।
घर बैठकर योजनाएं बना रहे हैं। प्रत्याशी अधिवक्ताओं से सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए वोट की अपील कर रहे हैं। कहीं बैठकों का भी आयोजन नहीं किया जा रहा। निर्देश नहीं मानने पर जुर्माना भी लग सकता है। इस समय प्रधान पद पर दो प्रत्याशियों के साथ अलग अलग पदों पर 17 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं। प्रधान पद पर प्रमोद दलाल, पूर्व प्रधान उमेश भारद्वाज में कड़ा मुकाबला है। प्रमोद दलाल को पूर्व प्रधान लोकेंद्र सिंह फौगाट का समर्थन है।
वह उनके लिए खुद अधिवक्ताओं से वोट की अपील कर रहे हैं। सहसचिव पद पर स्नेहलता बड़क और रामभतेरी चुनाव लड़ रहे हैं। उप प्रधान पद के लिए किरण श्योराण, अभिजीत बजाड़, मंजीत हुड्डा, किरण श्योराण, मनीष सैनी, संदीप सहलठ, सुधीर राठी और एसके लांबा प्रचार कर रहे हैं। महासचिव पद के लिए दीपक हुड्डा, सुनील नांदल, गोविंद बाल्याण और सुमित हुड्डा मैदान में डटे हुए हैं। जबकि लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए प्रेम नारायण शर्मा और विकास कुमार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अभी तक किसी भी पद पर किसी नाम को लेकर सहमति नहीं बनी है। सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं। बार चुनाव में बुजुर्ग अधिवक्ताओं को कोई छूट नहीं मिली। चुनाव अधिकारी के पास एप्लीकेशन आई थी कि बुजुर्गों के लिए चुुनाव की सुविधा घर पर मुहैया करवाई जाए। चुुनाव अधिकारी ने बैठक में यह विषय सबके सामने रखा जिस पर चर्चा हुई। इसके बाद फैसला लिया गया कि बुजुर्ग अधिवक्ताओं को भी बार में आकर ही वोट डालनी होगी। वहीं प्रशासन ने चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
2639 मतदाता
जिला बार एसोसिएशन में 2639 मतदाता हैं। 30 आजीवन सदस्य हैं। हर साल 3 अप्रैल को बार एसोसिएशन का चुनाव होता था लेकिन इस बार कोरोना के चलते चुनाव समय पर नहीं हो सके। बार काउंसिल ने ऑनलाइन चुनाव के आदेश दिए तो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने ऑनलाइन चुनाव पर भी रोक लगा दी थी। जिसके बाद बार काउंसिल ने दोबारा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए।
घर जाकर वोट नहीं मांग सकते
कोरोना के चलते प्रत्याशी अधिवक्ताओं के घर जाकर वोट नहीं मांग सकते। वह कहीं बैठक या पार्टी आयोजित कर भीड़ जमा नहीं कर सकते। वह सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करते हुए केवल मोबाइल पर अपना प्रचार कर सकते हैं। वह होर्डिंग एवं बैनर भी नहीं लगा सकते। चैम्बरों में जाकर वोट मांगने पर भी रोक है। बार काउंसिल के आदेशों की हर हाल में पालना करवाई जाएगी। सोशल डिस्टेंस का पालन होगा। -अरविंद श्योराण, चुनाव अधिकारी
मोबाइल पर समर्थन की अपील
कोरोना के चलते इस बार का चुनाव थोड़ा अलग है। चुनाव के दौरान कहीं भी भीड़ लगाने पर रोक है। संक्रमण न फैले इसलिए हम किसी अधिवक्ता के घर नहीं जा सकते। होर्डिंग और बैनर पर भी रोक है। कहीं बैठक नहीं बुलाई जा सकती। इसलिए वह केवल सोशल मीडिया, व्हाटसऐप और मोबाइल के माध्यम से ही वोट की अपील कर रहे हैं। -उमेश भारद्वाज, प्रधान पद प्रत्याशी
बार काउंसिल के दिशा-निर्देश
इस बार कोरोना को बार काउंसिल के दिशा निर्देश हैं। जिनके तहत केवल मोबाइल द्वारा ही वोट की अपील की जा रही है। अधिवक्ताओं के घर नहीं जा सकते। बैठक नहीं कर सकते। इसलिए मोबाइल और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। अपनी जीत के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। -प्रमोद दलाल, प्रधान पद प्रत्याशी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS