Bar Association Elections : प्रधान के लिए 4 नामांकन, अब होगा रोचक मुकाबला

Bar Association Elections : प्रधान के लिए 4 नामांकन, अब होगा रोचक मुकाबला
X
जिला बार एसोसिएशन में होने वाले चुनाव इस बार रौचक होंगे। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल कर दिए गए। प्रधान पद पर चार प्रत्याशी सामने आए हैं जिनमें अरविंद श्योराण, सुरेंद्र कुमार लौरा, संजीव शर्मा और अनिल शर्मा शामिल हैं।

Rohtak : जिला बार एसोसिएशन में होने वाले चुनाव इस बार रौचक होंगे। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल कर दिए गए। प्रधान पद पर चार प्रत्याशी सामने आए हैं जिनमें अरविंद श्योराण, सुरेंद्र कुमार लौरा, संजीव शर्मा और अनिल शर्मा शामिल हैं। उप प्रधान के लिए केवल दो अधिवक्ताओं ने नामांकन भरे हैं, जिनमें अभीजित सिंह और हर्षवर्धन मलिक शामिल हैं। जबकि महासचिव के लिए दीपक हुड्डा, रोहित सुहाग और एतबार बैनिवाल ने नामांकन दाखिल किया है। सह सचिव के लिए सुशीला देशवाल, ज्योति राणा और डिंपल अरोड़ा ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा लाइब्रेरियन के लिए विश्वजीत और अनिल कुमार मैदान में उतरे हैं।

बार एसोसिएशन के चुनाव में 59 एग्जीक्यूटिव मैंबर ने भी अप्लाई किया है, जिसकी स्क्रूटनी करने के बाद लिस्ट फाइनल की जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जाएगी। जो भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहेंगे उनके लिए 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का आखिरी दिन रहेगा। जिला बार एसोसिएशन रोहतक के विभिन्न पदों के लिए चुनाव 15 दिसंबर को सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक करवाए जाएंगे। जिसका फैसला चुनाव पूरे होने के तुरंत बाद मतों की गिनती कर कमेटी द्वारा सबके समक्ष सुनाया जाएगा। सभी प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए जनसंपर्क तेज कर दिया है।

70 अधिवक्ता नहीं डाल सकेंगे वोट

एआरओ जयपाल शर्मा ने बताया कि चुनाव पूरी तरह से पारदर्शिता से होगा। चुुनाव कमेटी द्वारा सभी अधिवक्ताओं से शपथ पत्र मांगे गए थे कि लिखकर दें कि वे केवल रोहतक बार एसोसिएशन के सदस्य हैं और यहां के अलावा कहीं और मत का प्रयोग नहीं करेंगे। इसके बाद लिस्ट बार काउंसिल को भेजी गई है। जिसमें सांसद समेत करीब 70 अधिवक्ताओं के नाम हैं। ये रोहतक में वोट नहीं डाल सकेंगे। हाल ही में बार काउंसिल ने उन लोगों की लिस्ट मांगी थी जिनके नाम दिल्ली में दर्ज हैं।

पहले महासचिव रह चुके दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा इस बार महासचिव के लिए मैदान में उतरे हैं। वह पहले भी बार एसोसिएशन में दो बार महासचिव रह चुके हैं। उनका मुकाबला रोहित सुहाग और एतबार से होगा। रोहित भी इससे पहले उप प्रधान और महासचिव रह चुके हैं। दोनों में कड़ा मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें - डॉ. सत्येंद्र किशोर मिश्र का लेख : सामाजिक लोकतंत्र का लक्ष्य शेष

Tags

Next Story