बार काउंसिल ने रद किया सोनीपत बार एसोसिएशन का चुनाव

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। सोनीपत जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को बार काउंसिल (Bar Council) ने रद कर दिया है। पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन ने आदेश जारी कर चुनाव को रद करने के साथ ही चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी को सुनवाई के लिए 17 नवंबर को बुलाया है।
इसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा अब दोबारा चुनाव कब करवाया जाएगा। काउंसिल ने आदेशों की कॉपी आब्जर्वर कमेटी के सदस्यों को भी भेज दी है। काउंसिल को सोनीपत बार एसोसिएशन के 28 सदस्यों ने शिकायत दी थी कि योग्य होने के बावजूद उन्हें मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया। इस पर काउंसिल ने चुनाव से एक दिन पहले ही आदेश जारी कर 28 नाम सूची में शामिल करने को कहा था।
लेकिन 6 नवंबर को चुनाव के दिन मतदाता सूची अपडेट (Update) नहीं थी और पुरानी सूची जिसमें 1020 मतदाता थे के आधार पर मतदान करवाया गया। इसी शिकायत बार काउंसिल में की गई तो बार काउंसिल ने तुरंत प्रभाव से चुनाव पर स्टे लगाने के आदेश दे दिए।
चुनाव देखरेख कमेटी में शामिल सुखबीर गुलिया व प्रेम अत्री ने आदेश मानने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उनके पास इस तरह के कोई आदेश नहीं पहुंचे हैं और चुनाव प्रक्रिया जारी रखते हुए शाम तक परिणाम घोषित कर दिया। अब बार काउंसिल ने चुनाव रद कर दोनों चुनाव अधिकारियों को 17 नवंबर को सुनवाई के लिए बुलाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS