बरोदा उपचुनाव : बूथ पर मची अफरा-तफरी, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी मनीष ग्रोवर व हिस्ट्रीशीटर रमेश लोहार के खिलाफ शिकायत

हरिभूमि न्यूज . गोहाना। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और हिस्ट्री शीटर रमेश लोहार के खिलाफ चुनाव आयोग (Election commission) को शिकायत की है। बरोदा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के इलेक्शन एजेंट मुकेश कुमार ने यह शिकायत की है।
इस शिकायत में दोनों आरोपी नेताओं पर मदीना गांव के बूथ में अवैध रूप से घुसने का आरोप लगाया गया है। उधर, मनीष ग्रोवर ने आरोप सिरे से खारिज कर दिए हैं। मुकेश कुमार कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल उर्फ भालू के इलेक्शन एजेंट हैं।
उन्होंने केन्द्रीय चुनाव आयोग को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और हिस्ट्री शीटर रमेश लोहार के खिलाफ लिखित शिकायत की है। शिकायत में दोनों को आउट साइडर (Out cider) बताया गया है तथा आरोप लगाया गया है कि दोनों ने बरोदा हलके के मदीना गांव के एक बूथ में अवैध प्रवेश किया तथा वहां अफरातफरी मचाई।
उधर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि न तो वह मतदान के दिन मदीना गांव में गए और न ही इससे पहले चुनाव प्रचार के लिए उनका इस गांव में आगमन हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि कांगेस सम्भावित हार से बौखला कर अनाप-शनाप आरोप लगा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS