बरोदा उप-चुनाव : कांग्रेस को 49.28 % मत तो भाजपा को 40.70 प्रतिशत मत मिले

बरोदा उप-चुनाव : कांग्रेस को 49.28 % मत तो भाजपा को 40.70 प्रतिशत मत मिले
X
14 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन इन दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को छोड़कर अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई। इसमें लोसुपा प्रमुख राजकुमार सैनी और इनेलो से जोगेंद्र मलिक भी शामिल रहे। इन चारों प्रत्याशियों के अलावा बाकि सभी प्रत्याशी तो नोटा को भी पार नहीं कर पाए।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

बरोदा के उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराते हुए कांग्रेस का किला बचाया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने इन चुनावों में 10,566 मतों से भाजपा प्रत्याशी को मात दी है। कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 60,367 वोट मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी को कुल 50,070 वोट मिले। वैसे तो चुनाव के दौरान कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन इन दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को छोड़कर अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई। इसमें लोसुपा प्रमुख राजकुमार सैनी और इनेलो से जोगेंद्र मलिक भी शामिल रहे। इन चारों प्रत्याशियों के अलावा बाकि सभी प्रत्याशी तो नोटा को भी पार नहीं कर पाए।

बता दें कि बरोदा के इस चुनावी रण में कुल 1 लाख 23 हजार 115 वोट पोल हुए थे। इसमें ईवीएम मशीन से 1 लाख 22 हजार 504 मत प्राप्त हुए थे, वहीं पोस्टल बैलेट के जरिये कुल 611 मत मिले थे। हालांकि पोस्टल बैलेट में से 81 मत रद्द कर दिए गए। पहीं 469 मत नोटा के लिये गए थे। ऐसे में कुल वैद्य मतदान 1 लाख 22 हजार 565 रहा। 1 लाख 80 हजार 529 मतदाताओं में से 1 लाख 23 हजार 115 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया। अगर मत प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस ने 8.58 प्रतिशत अधिक मत प्राप्त कर यह चुनाव अपने नाम किया। कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर 90 प्रतिशत के करीब मत हासिल किए। जिसकी वजह से अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत ही जब्त हो गई।

कांग्रेस का 49.28 तो भाजपा का 40.70 प्रतिशत वोट शेयर

उप-चुनाव के परिणाम के अनुसार 90 प्रतिशत के करीब वोट शेयर तो भाजपा और कांग्रेस का ही रहा। भाजपा ने जहां 40.70 प्रतिशत मत हासिल किए, वहीं कांग्रेस ने 49.28 प्रतिशत मत हासिल किए। इस तरह से दोनों पार्टियों ने कुल मिलाकर 89.98 वोट हासिल किए हैं। वहीं अन्य दलों की बात करें तो तीसरे नंबर पर 4.56 प्रतिशत मतों के साथ लोसुपा रहा। चौथे नंबर पर इनेलो को 4.07 प्रतिशत मत ही मिले। पांचवें नंबर पर किसी प्रत्याशी की बजाए नोटा के बटन ने मत हासिल किए। नोटा के बटन को कुल 0.38 प्रतिशत लोगों ने दबाया।

पार्टी वोट शेयर

काग्रेस 49.28

भाजपा 40.70

इनेलो 4.07

लोसुपा 4.56

611 पोस्टल बैलेट में से 530 वैद्य

बरोदा के सर्विस मतदाताओं और बुजुर्ग मतदाताओं में से 611 ने ही अपने मत का प्रयोग किया। जबकि इनकी संख्या 7 हजार के करीब थी। इसमें 5 हजार से अधिक बुजुर्ग मतदाता और 2 हजार के करीब सर्विस इलेक्टर्स शामिल थे। 611 पोस्टल बैलेट में से भी 81 मतों को रद्द कर दिया गया। इन पोस्टल बैलेट पर या तो कटिंग की गई थी या फिर संवैंधानिक तौर पर इन्हें सही नहीं पाया गया। इसी वजह से 611 पोस्टल बैलेट में से 530 को ही वैद्य पोस्टल बैलेट माना गया। पोस्टल बैलेट में से चार प्रत्याशियों को छोड़कर अन्य सभी को मत मिले। पोस्टल बैलेट के जरिये कांग्रेस को 269, भाजपा को 220, इनेलो को 19, लोसुपा को 10, सरोज बाला को 4, शक्ति सिंह हुड्डा और प्रवीण कुमार को 2-2, सोनू चोपड़ा, रामफल शर्मा, गुलशन और नोटा को 1-1 मत प्राप्त हुआ। वहीं इंद्र सिंह, सुमित चौधरी, कमलजीत, संत धर्मवीर चौटीवाला को पोस्टल बैलेट से एक भी मत प्राप्त नहीं हुआ।

Tags

Next Story