बरोदा उपचुनाव : कल सुबह 8 बजे पोस्टल से तो साढ़े 8 बजे शुरू होगी ईवीएम से मतगणना

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। बरोदा उप-चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को सुबह 8:00 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती (Count) से की जाएगी, जिसके लिए पांच टेबल लगाई गई हैं। इसके उपरांत 08:30 बजे ईवीएम से मतगणना की शुरूआत होगी, जिसके लिए 14 टेबल लगाई हैं।
पोस्टल बैलेटों की संख्या 438 है, जिसमें 80 व इससे अधिक आयुवर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं के पोस्टल बैलेट शामिल हैं। इसी प्रकार सर्विस वोटरों से भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट देने की अपील की गई थी। अभी तक सर्विस वोटरों के 155 मत प्राप्त हो चुके हैं। मतगणना दिवस पर सुबह 07:59 बजे तक प्राप्त होने वाले सर्विस वोटरों के मतों को मतगणना में शामिल किया जाएगा।
अभी तक विभिन्न प्रत्याशियों के 155 एजेंटों को मतगणना में शामिल होने के लिए पास जारी किये जा चुके हैं। मतगणना (Counting of votes) के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से धारा-144 लागू कर दी गई है।
इस संदर्भ में सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों ने पत्रकारवार्ता भी की। इस वार्ता के दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने मतगणना में जनता से पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अनावश्यक रूप से मतगणना केंद्र के पास भीड़ जमा न करें। मतगणना पूर्ण पारदर्शिता के साथ राउंड वाइज की जाएगी, जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इस दौरान आम जनमानस किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहकर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखें। उपायुक्त ने बताया कि मतगणना केंद्र में केवल निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी को ही मोबाईल फोन लेकर जाने की अनुमति रहेगी। अन्य कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र हॉल में मोबाईल फोन लेेकर नहीं जा सकेगा, जिसमें मीडिया कर्मी भी शामिल रहेंगे। अधिकृत पत्रकारों के लिए मतगणना केंद्र परिसर में मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसमें राउंड वाइज मतगणना की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर नगराधीश उदय सिंह तथा इलैक्शन तहसीलदार सरला कौशिक मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS