बास गांव को नगरपालिका से हटाकर फिर मिला ग्राम पंचायत का दर्जा, कैप्टन अभिमन्यु ने समाप्त कराया धरना

बास गांव को नगरपालिका से हटाकर फिर मिला ग्राम पंचायत का दर्जा, कैप्टन अभिमन्यु ने समाप्त कराया धरना
X
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सरकार ने जन भावना के अनुरूप पुनः बास नगर पालिका को पंचायत बनाकर सराहनीय कार्य किया है। इसी मांग को लेकर नारनौंद के लोग लंबे समय से धरने पर बैठे थे।

नारनौंद ( हिसार )

हरियाणा सरकार ने नारनौंद हलके के लोगों की मांग मानते हुए बास गांव को नगर पालिका से हटाकर फिर से ग्राम पंचायत का दर्जा दे दिया है। इसी मांग को लेकर नारनौंद के लोग लंबे समय से धरने पर बैठे थे। मंगलवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बास अनाज मंडी में लंबे समय से चले आ रहे धरने को समाप्त करवाने पहुंचे।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सरकार ने जन भावना के अनुरूप पुनः बास नगर पालिका को पंचायत बनाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से पूरे गांव में खुशी है। इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि खेड़ी चौपटा में लंबे समय से फसल मुआवजा को लेकर धरना चल रहा है। सरकार इसका भी तुरंत समाधान निकाले। किसी अफसर की लापरवाही का खामियाजा वहां के लोगों को नहीं भुगतना चाहिए ।

इस अवसर पर निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार नारनौंद के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। पेयजल की विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी फसल की खराबी का मुआवजा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार एक- दो रुपए के चेक देती थी। जो कितना हास्यास्पद था। अब प्रति एकड़ 15000 रुपये मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की है और जनता के लिए है। इस अवसर पर विधायक राम कुमार गौतम भी उपस्थित थे।

Tags

Next Story