अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता : पंजाब विश्वविद्यालय व जेएमआई दिल्ली के मध्य खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता : पंजाब विश्वविद्यालय व जेएमआई दिल्ली के मध्य खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल
X
दूसरे सेमीफाइनल में मद्रास विश्वविद्यालय, मद्रास व स्वर्णिम विश्वविद्यालय, गुजरात के बीच भिड़ंत होगी। डीसीआरयूएसटी, मुरथल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ व जेएमआई दिल्ली के मध्य खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मद्रास विश्वविद्यालय, मद्रास व स्वर्णिम विश्वविद्यालय, गुजरात के बीच भिड़ंत होगी। डीसीआरयूएसटी, मुरथल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है। प्रतियोगिता में देश के प्रत्येक क्षेत्र से टॉप चार टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में देश की सर्वश्रेष्ठ 16 विश्वविद्यालयों की टीम भाग ले रही हैं। आज के मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति प्रो. राजेंद्रकुमार अनायत थे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया व शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता के पहला क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की टीम ने जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर को 70-68 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं जेएमआई विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की टीम ने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टयम की टीम को 85-75 से परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्वर्णिम विश्वविद्यालय, गुजरात की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र की टीम को 81-64 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मद्रास विश्वविद्यालय, मद्रास की टीम ने पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की टीम को 66-41 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की टीम ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, मेघालय की टीम को 81-78 से हराया।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की टीम ने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टयम की टीम को 79-72 से पराजित किया। जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर की टीम ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर की टीम को एकतरफा 104-67 से पराजित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के खेल निदेशक व प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. बिरेंद्र सिंह हुड्डा, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के खेल निदेशक डॉ. राकेश मलिक, कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुखदीप सिंह सांगवान, प्रो. मनोज दूहन, विनोद गुलिया, प्रो. सुरेंद्र दहिया, प्रेम सिंह हुड्डा, धर्मबीर दलाल, उप निदेशक जन संपर्क डा. प्रवेश गहलोत व भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story