हरियाणा की सियासत गर्म : पंचायत चुनावों से पहले आदमपुर उपचुनाव की जंग सियासी दिग्गजों के लिए आसान नहीं

हरियाणा की सियासत गर्म : पंचायत चुनावों से पहले आदमपुर उपचुनाव की जंग सियासी दिग्गजों के लिए आसान नहीं
X
कांग्रेस पार्टी से बाय बाय कर चुके कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा दिए जाने के बाद अब इस सीट पर बिश्नोई परिवार जहां भाजपा की ओर से मैदान में उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर जननायक जनता पार्टी इन दिनों भाजपा के साथ गठबंधन में है। इस प्रकार से बिश्नोई या उनके बेटे इस बार संयुक्त गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस पार्टी की ओर से भी इस इलाके के दिग्गज नेताओं का मन टटोलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव इस बार आसान नहीं होगा बल्कि सियासी दिग्गजों के लिए पंचायत चुनावों से ठीक पहले यह अग्निपरीक्षा होगी। खास बात यह है कि दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री संयुक्त रूप से यहां आकर आम आदमी पार्टी का मजबूत प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुके हैं।

चौधरी भजनलाल परिवार के प्रभाव वाले इस इलाके में आज भी बिश्नोई परिवार का दबदबा है, वैसे भी आदमपुर सीट से कांग्रेस की टिकट पर विधायक भी कुलदीप बिश्नोई रहे‌। कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह की नियुक्ति को लेकर नाराज हुए कुलदीप बिश्नोई ने जहां कांग्रेस पार्टी को बाय बाय कर दिया, वहीं उन्होंने पार्टी छोड़ते वक्त राहुल गांधी पर भी हमला बोला था। जिसके बाद में आदमपुर सीट से विधायक और कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई की लगातार हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात एवं तारीफ से लोगों को आभास हो गया था कि बिश्नोई के कदम भाजपा की ओर बढ़ रहे हैं। आखिरकार वही हुआ और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली, जिसके कारण उन्हें इस सीट से इस्तीफा देना पड़ा। वैसे तो आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना तय था लेकिन एक दिन पहले ही देश के चुनाव आयोग ने 6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। कांग्रेस पार्टी से बाय बाय कर चुके कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा दिए जाने के बाद अब इस सीट पर बिश्नोई परिवार जहां भाजपा की ओर से मैदान में उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर जननायक जनता पार्टी इन दिनों भाजपा के साथ गठबंधन में है। इस प्रकार से बिश्नोई या उनके बेटे इस बार संयुक्त गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस पार्टी की ओर से भी इस इलाके के दिग्गज नेताओं का मन टटोलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में कुछ पूर्व मंत्री पूर्व विधायकों व उनके परिजनों के नाम चर्चा में हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ साथ हिसार में प्रभाव रखने वाली पूर्व मंत्री दिग्गज नेत्री शैलजा जैसे अहम कुछ नेताओं की राय भी कांग्रेस हाईकमान लेगा। 

पंचायत चुनावों से पहले अग्नि परीक्षा

लंबे समय से डालते जा रहे पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान अब किसी भी वक्त हो सकता है लेकिन इन चुनावों से ठीक पहले आदमपुर हिसार का यह उपचुनाव बेहद ही अहम होगा और यह सियासी दिग्गजों की अग्निपरीक्षा होगी। यह पहला मौका होगा जब एक कांग्रेसी परिवार से पुराना संबंध रखने वाले कुलदीप बिश्नोई गैर कांग्रेसी अर्थात भारतीय जनता पार्टी जैसे संगठन की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। वे सत्ताधारी दल भाजपा और जननायक जनता पार्टी का संयुक्त चेहरा होंगे, इसलिए दोनों ही दलों को इस बार अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा।

हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी बनाई थी

हरियाणा के 3 मशहूर लाल में स्थान रखने वाले चौधरी भजनलाल ने हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन भी कांग्रेस के विरुद्ध बिगुल बजाते हुए किया था। वर्ष 2007 में हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन हुआ और रोहतक में रैली करके स्वर्गीय भजनलाल ने बिगुल फूंक दिया था। उस दौरान स्वर्गीय चौधरी भजन लाल ने नई पार्टी के टिकट पर आदमपुर से उप चुनाव लड़ा और विजय हासिल की जबकि कांग्रेस की टिकट पर चौधरी रंजीत सिंह ने चुनाव लड़ा था। जिन्होंने अच्छे खासे वोट लेकर चौधरी भजनलाल को कड़ी टक्कर दी थी। उस दौर में इनेलो के टिकट पर प्रोफेसर संपत सिंह ने चुनाव लड़ा था लेकिन बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा।

Tags

Next Story