बावल नगर पालिका चुनाव : मंत्री ने 'अग्निपथ' के सिर फोड़ा प्रत्याशी की हार का ठीकरा

नरेन्द्र वत्स. रेवाड़ी
एक ओर जहां केंद्र सरकार की ओर से सेना में लागू की अग्निपथ योजना को युवाओं के हित में साबित करने के लिए केंद्र सरकार से लेकर सीएम मनोहरलाल तक पूरा जोर लगा रहे हैं, वहीं बावल नपा चुनाव में भजापा प्रत्याशी की हार को अग्निपथ से जोड़कर कैबिनेट मंत्री डा. बनवारीलाल ने सरकार की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर दिया है।
नपा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण की करारी हार के बाद पत्रकारों से बातचीत में डा. बनवारीलाल ने कहा कि ऐन मौके पर अग्निपथ का मुद्दा आने से कहीं न कहीं युवाओं ने चुनाव में आक्रोश दिखाया है, जिसका भाजपा प्रत्याशी को नुकसान हुआ है। अग्निपथ को लेकर जिले के युवाओं में कोई खास विरोध देखने को नहीं मिला है। एक-दो दिन के घटनाक्रम को छोड़कर युवाओं ने कहीं कोई रोष प्रदर्शन नहीं किया है। इसके बावजूद अग्निपथ से चुनाव को जोड़कर डा. बनवारीलाल ने कस्बे के लोगों के बीच अपने गिरते राजनीतिक ग्राफ से बचने का प्रयास किया है। उन्होेंने कहा कि इस चुनाव में कस्बे के लोगों ने जाति और आपसी संबंधों के आधार पर वोट किया है, जिससे वह खुद कड़ी मेहनत के बावजूद यह नहीं समझ पाए कि आखिर चुनाव किस ओर जा रहा है।
मंत्री के बयान को किया खारिज
पराजित भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण ने कैबिनेट मंत्री डा. बनवारीलाल के बयान को खारिज करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना का इस चुनाव पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा में आपसी फूट के कारण उनकी हार हुई है। अगर पार्टी एकजुट होकर उनका साथ देती, तो परिणाम अलग हो सकता था। उन्होंने कहा कि वह मतदाताओं के निर्णय का स्वागत करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS