रोहतक में खौफनाक वारदात : बीसीए के छात्र की चाकू मारकर हत्या, तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात

रोहतक में खौफनाक वारदात : बीसीए के छात्र की चाकू मारकर हत्या, तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात
X
शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक का कॉलोनी के ही कुछ युवकों से कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

रोहतक। गोहाना अड्डा के पास राहड रोड पर स्थित संजय नगर में मंगलवार देर रात एक युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई। मृतक मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में बीसीए का छात्र था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से कॉलोनी के लोगों में भारी रोष है। तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक का कॉलोनी के ही कुछ युवकों से कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मामले के अनुसार, विक्रम लोहे की वेल्डिंग का काम करता है। उसके पास एक बेटा 21 वर्षीय प्रिंस और उससे छोटी बेटी है। शाम को परिवार खाना खाने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान कुछ युवकों ने गली में आकर प्रिंस को आवाज दी। प्रिंस जैसे ही बाहर आया हमलावरों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। हमला कर आरोपित फरार हो गए। चाकू लगने के बाद प्रिंस चिल्लाया और गिर पड़ा। इसके बाद उसे उसके परिजन उसे पीजीआईएमएस लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। वही सूचना मिलने पर पुरानी सब्जी मंडी थाना के प्रभारी बिजेंद्र सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिवार से आरोपितों के बारे में कई इनपुट मिले हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि युवक का पड़ोस के ही कई युवकों के साथ कई दिन से झगड़ा चल रहा था।

मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपियों के बारे में जानकारी मिली है। इसके आधार पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।- बिजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर पुरानी सब्जी मंडी थाना

परिवार को थी प्रिंस से आस

प्रिंस का पिता विक्रम कई साल से बीमार रहता है। इस वजह से वह काम भी नहीं कर पाता। परिवार के पास आय का कोई और दूसरा साधन नहीं है। इसलिए परिवार प्रिंस की पढ़ाई पर पूरी मेहनत कर रहा था। परिवार को प्रिंस से ही भविष्य की आस थी, लेकिन प्रिंस की हत्या ने उनकी इस उम्मीद को भी तोड़ दिया। प्रिंस की मौत से उसके माता-पिता समेत छोटी बहन गहरे सदमे में हैं।



Tags

Next Story