सुसाइड या हादसा : कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरकर बीकॉम छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
यमुनानगर शहर के एक निजी गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम फाइनल में पढ़ने वाली एक छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। हालांकि उसने आत्महत्या की है या उसकी मौत पैर फिसलने से हुई है। इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मेहरामपुर निवासी 21 वर्षीय आंचल शहर के एक निजी गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। रोजमर्रा की तरह वह सोमवार को कॉलेज में पढ़ने के लिए आई थी। अचानक दोपहर के समय तीसरी मंजिल से वह नीचे गिर गई। जिस कारण उसका सिर जमीन पर लगा और खून से लथपथ होकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, थाना शहर प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि अभी वह मामले की जांच कर रहे हैं। छात्रा ने खुदकुशी की है या अचानक नीचे गिरने से उसकी मौत हुई है। इसकी जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS