54 लाख के गबन के आरोप में महिला बीडीपीओ सस्पेंड

फरीदाबाद। तिगांव ब्लॉक की विकास खंड पंचायत अधिकारी ( Bdpo ) बीडीपीओ पूजा शर्मा को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर बीडीपीओ पूजा शर्मा को सस्पेंड किए जाने की अनुशंसा की थी।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बीडीपीओ पूजा शर्मा व उनके भाई सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदमा भी दर्ज कराया है। जिसकी जांच की जा रही है। आरोप है कि शिव गंगा कॉन्ट्रैक्टर फर्म का मालिक ललित मोहन शर्मा उर्फ प्रिंस बीडीपीओ पूजा शर्मा का सगा भाई है। मुजेड़ी ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच, पंचायत सचिव विजयपाल, बीडीपीओ पूजा शर्मा और ललित मोहन शर्मा ने ग्राम पंचायत मुजेडी को सरकारी हिदायतों व निर्देशों की अवहेलना करते हुए 54 लाख रुपये के चैक जारी करके हानि पहुंचाने का आपराधिक षडयंत्र किया है। जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बीडीपीओ पूजा शर्मा को सस्पेंड किए जाने पुष्टि की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS