Cyber Crime : त्योहारी सीजन के चलते साइबर धोखाधड़ी व फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहें

Fatehabad News : त्योहारी सीजन के चलते साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए प्रेरित करते हुए उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान सतर्क रहें। सोशल मीडिया के दौर में विशेष कर त्योहारी सीजन में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों की आशंका सबसे ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि त्योहार सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते अनेक फ्रॉड वेबसाइट पर लोगों को आकर्षित करने के लिए अनेक ऑफर दिए जाते हैं इसलिए नागरिक ऑनलाइन वस्तु खरीदने के लिए पहले वेबसाइट को अच्छी तरह चेक कर लें, ताकि वे साइबर धोखाधड़ी से बचे रहें।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड हो भी जाता है तो वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा नजदीकी पुलिस साइबर सेल पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा भी अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। नागरिक ओटीपी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें। यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें।
उन्होंने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सवार्ेत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिय़ा होता है ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडि़त को त्वरित सहायता प्रदान की का सके। उन्होंने कहा कि पीडि़त व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS