फरलो मारने वाले हो जाएं सावधान ! छूट खत्म, अब समय पर पहुंचकर बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी

चंडीगढ़ : हरियाणा (Haryana) के सभी सरकारी विभागों, बोर्ड, निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में सोमवार ( 5 अप्रैल) से अफसरों, कर्मियों को समय पर पहुंचकर बायोमेट्रिक हाजिरी (Biometric Attendance) देनी होगी।
कोविड संक्रमण के कारण कई तरह के प्रभाव झेलने और साइड इफेक्ट को देखते हुए इसे उस वक्त बंद किया गया था। लेकिन अब फरलो मारने संबंधी शिकायतों के साथ ही लापरवाही देखी जा रही है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने अब हाजिरी के मामले में सख्ती से पालन कराने का आदेश जारी कर दिया है। 5 अप्रैल से कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी।
कोरोना के कारण इस पर लगाई गई रोक को सरकार ने तुरंत प्रभाव से हटा लिया है। अब बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य प्रशासकों, मंडलायुक्तों, डीसी व यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। पूरे प्रदेश में विभागाध्यक्षों को अपने अधीन आने वाले कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करनी होगी। आदेश की अवहेलना करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS