त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी में बरतें सतर्कता, साइबर ठग बना रहे शिकार

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
डिजिटल दौर में लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा पसंद आ रही है ऐसे ही लोग साइबर ठगों का सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग, बैंक ट्रांजैक्शन से लेकर ऑनलाइन बिलिंग तक पर नजर रखी जा रही है।
त्योहारी सीजन में लोगों को ज्यादा ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इस समय ऑनलाइन खरीदारी में समझदारी की जरूरत है। सतर्कता ना बरतने पर साइबर ठग आपके खाते को हैक करके आपके बैंक से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस त्योहारी सीजन में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। बिना सावधानी बरते ऑनलाइन बिल पेमेंट करने या किसी ई-कॉमर्स साइट से गजट खरीदने और एटीएम से कैश निकालने पर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
साइबर अपराध यूनिट इंचार्ज निरीक्षक विक्रम सिंह मान ने कहा कि किसी भी वेबसाइट पर खरीदारी करने से पहले उसका डोमेन नेम जरूर चेक करना चाहिए। यह देखना भी जरूरी है कि यूआरएल में एचटीटीपीएस हो ना कि खाली एचटीटीपी। इसके बाद साइट की स्पेलिंग चेक करनी चाहिए ताकि डोमेन का नाम पता चल सके। जिस कंपनी से सामान ले रहे हैं उसकी प्रोडक्ट इंश्योरेंस सर्विस लेनी चाहिए। ऑनलाइन भुगतान से बचना चाहिए कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प लेना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS