फेसबुक पर सावधान! फौजियों की नकली आईडी बनाकर ठग रहे साइबर अपराधी

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
अगर आप फेसबुक पर हैं तो यह खबर आपके लिए है। फेसबुक के जरिए लाखों रुपए हड़पने की शिकायत बढ़ रही है। इसी के चलते पुलिस साइबर क्राइम से बचने के लिए बार-बार एडवाइजरी भी जारी करती आ रही है। बावजूद साइबर क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहे। फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाकर रुपए हथियाने का गोरखधंधा चलने लगा है। दूर बैठे ठग आर्मी से जुड़े लोग या आर्मी वर्दी में किसी की फोटो डाउनलोड करके उनके नाम से दूसरा एकाउंट बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें फेसबुक पर कार बेचने के नाम पर ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी 1860 की धारा 379,420 के तहत नामजद आरोपित संदीप रावत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
शहर में मोहल्ला बड़का कुआं वासी प्रेमचंद ने सिटी पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि सात फरवरी को फेसबुक पर कार बेचने संबंधित एक व्यक्ति संदीप रावत को देखा। वह अपने आपको भारतीय थल सेना का जवान बता रहा था। उसी दिन उससे बात की और डील पक्की कर दी। तीन दिन बाद 10 फरवरी को उसने आर्मी कोरीयर के द्वारा गाड़ी नारनौल पहुंचाने की बात की। इसके बाद उन्होंने कोरियर खर्चा 3150 रुपए फोन पे नंबर पर लिया और स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी नारनौल पहुंचाने की बात की और ट्रांसपोर्ट स्लीप भी भेज दी। उसी दिन कॉल आई कि आपकी गाड़ी नांगल सिरोही आ गई है। गाड़ी आपको देने से पहले 21 हजार व 501 रुपए जमा करवाने होंगे। यह पेमेंट भी उसके पास भेज दी। फिर उसका और कोरियर वाले का फोन आया कि आपने पेमेंट गलत तरीके से भेज दी है, दोबारा पेमेंट भेज दो। कोरियर वाले ने अपना नाम संजय व नामजद मोबाइल नंबर बताया। उसने पैसे दोबारा मांगे तो शक हुआ तो वापस पैसे मांगे। तब उसने कहा कि सात दिन बाद आपके पैसे वापस आ जाएंगे। उसने दोबारा पैसे डलवाने के लिए एक खाता नंबर भी दिया जो भगतसिंह के नाम पर था। उसने अपना कैंटिन कार्ड, आर्मी कार्ड की फोटो भी भेज दी थी। उन्होंने सेना के नाम पर ठगी की है। अब तक पैसे भी वापस नहीं आए और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस से मांग की गई कि आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि ये किसी ओर से ठगी ना कर सके और भारतीय सेना का नाम खराब ना करें।
फेसबुक पर ठगी का जाल बिछा रहे साइबर अपराधी
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए अब फेसबुक आईडी का सहारा ले रहे हैं। फर्जी कैंटिन या आर्मी कार्ड तैयार कर लोगों में भारती सैनिक होने का विश्वास जताते है। फिर वह लोगों को अपन जाल में फंसाकर पैसा एंठने का काम करते है। जिला साइबर सेल में इस तरह के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस लोगों को फेसबुक के इस्तेमाल पर सावधानी बरतने की सलाह दे रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS