ऑनलाइन बिजली बिल भरते समय रखें यह सावधानी, फ्रॉड से बचें रहेंगे

ऑनलाइन बिजली बिल भरते समय रखें यह सावधानी, फ्रॉड से बचें रहेंगे
X
बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 जारी किया है, जिस पर उपभोक्ता निगम से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

गन्नौर ( सोनीपत )

बिजली के बिल ऑनलाइन ( Online Bijli bill ) भरने को लेकर निगम द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए निगम कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। निगम द्वारा विशेष तौर ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन भुगतान करने पर प्रोत्साहन राशि भी जा रही है। ऐसे में उपभोक्ता ऑनलाइन बिल भरते समय किसी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड ( Online Fraud ) से बचें, इसके लिए निगम द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन लेन-देने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

निगम के सब अर्बन सब डिवीजन एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा ने हमारे जीवन को बेहद आसान बना दिया है, जिसके बैठे उपभोक्ता घर बैठे ही बिजली का बिल जमा कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन लेन-देन से जुड़े खतरे भी हैं, जिनके बारे में उपभोक्ताओं का जागरूक होना बेहद जरूरी है। एसडीओ कुंडू ने बताया कि बिजली बिल भुगतान के लिए किसी भी व्यक्ति से अपना बैंक खाता नंबर व मोबाइल पर आने वाला ओटीपी सांझा न करें। किसी बाहरी व्यक्ति के आकर्षक उपहार देने वाले लुभावने ऑफर के झांसे न आएं, जो उपभोक्ताओं से पिन या ओटीपी की मांग करे।

किसी भी अनजान तरीके से प्राप्त हुए क्यूआर कोड का पेमेंट के लिए इस्तेमाल न करें। इससे उपभोक्ताओं के खाते से ठग पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा बिल भरते समय अपना बिजली बिल की डिटेल अकाउंट नंबर ध्यानपूर्वक भरें। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 जारी किया है, जिस पर उपभोक्ता निगम से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

Tags

Next Story