ऐसे फोन कॉल से रहें सावधान! हैलो... मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रही हूं

ऐसे फोन कॉल से रहें सावधान! हैलो... मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रही हूं
X
कुछ इस तरह से शातिर अपराधियों (Criminals) द्वारा लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग ठगी का शिकार भी हुए हैं।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

हैलो...मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रही हूं, आपकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। लॉटरी की रकम पाने के लिए हमारे अधिकारी से संपर्क करें। कुछ इस तरह से शातिरों द्वारा लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। बहादुरगढ़ में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ लोग ठगी का शिकार भी हुए हैं।

शहर के निवासी राहुल के व्हाट्सएप पर एक फोटो मैसेज आया। फोटो पर लॉटरी नंबर और एक व्हाट्सएप मोबाइल नंबर अंकित है। साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी आई। रिकॉर्डिंग में एक महिला की आवाज आई। कहा गया कि वह केबीसी से अंजलि शर्मा बोल रही है। आपके लिए गुड न्यूज है, आपके इस नंबर पर 25 लाख की लॉटरी लगी है। लॉटरी की रकम एसबीआई के खाते में भेज दिए गए हैं। रकम पाने व मामले की अधिक जानकारी के लिए लॉटरी टिकट पर लिखे नंबर पर व्हाट्सएप कॉल करें। आपकी हमारे अधिकारी राणा प्रताप से बात होगी, वे लॉटरी कैश करने के संबंध में आपको जानकारी देंगे। चूंकि राहुल पहले भी इस तरह के मामले देख चुके थे तो वह शातिरों के मंसूबे को भांप गए। उन्होंने कॉल नहीं की।

उधर, लाइनपार में रहने वाले मोनू के पास भी बिलकुल ऐसा ही एक मैसेज आया। आए दिन किसी न किसी के मोबाइल पर ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं। बहुत से लोग समझ जाते हैं लेकिन कुछ लोग शिकार हो जाते हैं। कुछ समय पहले एक श्रमिक शातिरोंके झांसे में आकर 60 हजार रुपये गंवा बैठा था। एक महिला भी ठगी का शिकार हो गई थी।

Tags

Next Story