भिवानी में सफाई व्यवस्था बेपटरी : चौक चौराहे हो या गलियां हर जगह गंदगी के ढेर

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
शहर की सफाई व्यवस्था के लिहाज से शुक्रवार का दिन शहरवासियों के लिए शुभ नहीं रहा। मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहे जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई।
शहर के चौक चौराहे हो फिर गलियां हर जगह गंदगी के ढेर शहर की सुंदरता पर ग्रहण के रूप में नजर आए। नप सफाई कर्मचारियों ने साफ कह दिया है कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है अगर मांगे नहीं मानी गई तो कर्मचारी पूरी पिक्चर दिखाने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कर्मचारी दो दिन की क्रमिक भूख हड़ताल भी कर चुके हैं तथा अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन उस पर कोई भी अमल नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से हड़ताल कर अपना रोष जाहिर किया।
एक तरफ जहां कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका तो वही दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन व हड़ताल जारी है, जिसके बाद अब महामारी में भी बिना सफाई के शहरवासियों को गंदगी से होने वाले परीणाम भुगतने पड़ सकते हैं। अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने शुक्रवार को सामूहिक अवकाश रखा तथा मांगें पूरी किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब होगा कि प्रदेश भर में नगर निगम, परिषद व पालिकाओं के सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर 17 अगस्त को काला झंडा प्रदर्शन तथा 24 व 25 अगस्त को भूख हड़ताल कर चुके है तथा इसी कड़ी में 27 अगस्त को सफाई कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश रखा तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शुक्रवार को शहर में अनेक स्थानों पर गंदगी के ढेर लग गए। नया बाजार ,हांसी गेट बागड़ी मार्केट के पास, पुराना बस स्टैंड, घंटाघर, वैश्य स्कूल के पास, मानान पाना, भग्त सिंह मार्केट, बर्तन बाजार, घंटाघर बाजार, सराए चौपटा चौक, नेहरू पार्क के पास सहित शहर के मुख्य चौक चौराहों पर दिन भर गंदगी के ढेर लगे रहे। इससे एक तरफ जहां दुकानदारों को दिन भर उठने वाली दुर्गंध से परेशानी उठानी पड़ी तो राहगीरों को भी इससे परेशानी का सामना करना पड़ा।
भिवानी के पुराना बस स्टैंड के पास हड़लात के चलते लगा गंदगी का ढेर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS