भाजपा जिला महामंत्री के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी

भाजपा जिला महामंत्री के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी
X
रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

भाजपा ओबीसी सेल के जिला महामंत्री कृष्ण चौकन ने एक व्यक्ति पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने दावा किया है कि आरोपी उन्हें जान से मारने के लिए अपनी गाड़ी से हथियार लेने के लिए गया था, परंतु वह मौका पाकर वहां से बच निकले। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी।

पुलिस को दर्ज शिकायत में कृष्ण चौकन ने बताया कि कंपनी चलाते हैं। रात को एक कुटेशन पर चर्चा करने के लिए कुछ लोगों ने उन्हें नेशनल हाईवे पर एक होटल में बुलाया था। वह आपस में कुटेशन पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अजय उर्फ लाला वहां आ गया।

चौकन का आरोप है कि कुटेशन को लेकर लाला ने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। उनके हाथ की अंगुली मरोड़ दी। जान से मारने की धमकी देते हुए वह अपनी गाड़ी से हथियार लाने के लिए होटल से बाहर निकला, तो वह मौका पाकर वहां से बाइक लेकर निकल गए। पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी।

Tags

Next Story