मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिस तालाब में नहाते थे उसके सौंदर्यीकरण अब खर्च होंगे एक करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिस तालाब में नहाते थे उसके सौंदर्यीकरण  अब खर्च होंगे एक करोड़ रुपये
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) को अपनी जन्म स्थली निंदाना गांव से विशेष लगाव है। वे कई बार गांव में इस बात को सार्वजनिक कर चुके हैं कि वे बचपन में निंदाना के तालाब में नहाते थे। जिस तालाब में सीएम मनोहर लाल नहाते थे, उस तालाब का नाम है कालसर।

राज कुमार बड़ाला : महम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन्म निंदाना गांव में हुआ था। उनका बचपन निंदाना गांव की गलियों में ही बीता था। उसके बाद उनका परिवार रोहतक जिले के ही बनियानी गांव में शिफ्ट हो गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपनी जन्म स्थली निंदाना गांव से विशेष लगाव है। वे कई बार गांव में इस बात को सार्वजनिक कर चुके हैं कि वे बचपन में निंदाना के तालाब में नहाते थे। जिस तालाब में सीएम मनोहर लाल नहाते थे, उस तालाब का नाम है कालसर। यह तालाब निंदाना खास गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के सामने है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि इस तालाब को एक सुंदर तालाब बनाया जाए। पंचायती राज विभाग ने इस तालाब के सौंदर्यकरण पर काम करना शुरू कर दिया है।

पंचातयी राज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस तालाब पर एक करोड़ दो लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अब यह तालाब एक गंदे पानी का तालाब बन चुका है। अब इस तालाब को एक मॉडल तालाब में तब्दील किया जाएगा। यह तालाब अब दो हिस्सों में बंटा हुआ है। एक हिस्से से गंदे पानी को निकालकर ड्रेन में डाला गया है। भूमिगत जल स्तर (चौवा) अधिक बढ़ जाने से जमीन में से फिर से पानी फूटने लगा है। जिस कारण एक इंजन लगाकर चौवा के पानी को बाहर निकाला जा रहा है।

पंचातयी राज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तालाब सूख जाने के बाद उसकी खुदाई की जाएगी। उसके बाद चारदीवारी व गऊघाट का निर्माण किया जाएगा। इस तालाब के चारों तरफ एक फुटपाथ बनाया जाएगा, ताकि गांव के लोग इस तालाब के किनारे सैर कर सकें। फुटपाथ के साथ साथ पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। तालाब में साफ पानी भरा जाएगा। गांव का गंदा व बरसाती पानी जब तालाब में आएगा तो वह फिल्टर होकर ही तालाब में पहुंचेगा।

तालाब के पानी को फिल्टर करने का बनाया जाएगा सिस्टम

यहां विभाग द्वारा एक ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा, जिससे तालाब में पानी पहुंचने से पहले फिल्टर हो जाएगा। एक महीना पहले कालसर तालाब से पानी की निकासी का काम शुरू किया गया था। तालाब के सौंदर्यकरण का काम पूरा हो जाने के बाद यह तालाब स्वच्छ पानी का तालाब बन जाएगा। इससे ग्रामीणों को गंदगी से तो निजात मिलेगी ही, साथ ही सैर के लिए गांव में एक अच्छी जगह बन जाएगी।

Tags

Next Story