सोनीपत नगर निगम चुनाव से पहले पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा सहित कई ने छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में शामिल

चंडीगढ़/सोनीपत : सोनीपत के कांग्रेस नेता और पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप गौतम, कांग्रेस के प्रवक्ता रहे भूपेंद्र गहलोत सीमा गोयल, भरपाई चहल समेत सैकड़ों लोगों ने वीरवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थाम लिया l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी लोगों को पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन करवाते हुए स्वागत किया l
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के सोनीपत से मेयर पद के दावेदार और बहुत ही सीनियर नेता अशोक छाबड़ा जो पूर्व में चेयरमैन रहे हैं, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सोनीपत प्रदीप गौतम, प्रवक्ता रहे भूपेंद्र गहलोत और अन्य साथी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं l इनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत और अभिनंदन करता हूं l
अशोक छाबड़ा ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं भाजपा में निष्ठा और सेवा भाव से काम करूंगा, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें धोखा दिया है, कांग्रेस पार्टी की धोखेबाजी के बारे में अन्य लोगों से सुना था जब उनके साथ धोखा हुआ तो उन्हें विश्वास हो गया है l वहीं प्रदीप गौतम ने कहा कि उन्होंने 45 साल से कांग्रेस में सेवा की है, कांग्रेस ने उन्हें मान सम्मान नहीं दिया l इसी के चलते उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा को ज्वाइन कर लिया है l इस दौरान भूपेंद्र गहलावत ने कहा अगर मान सम्मान ना मिले तो वहां भी नहीं रहना चाहिए l उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है l
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS