संतान न होने पर ससुराल वालों के तानों से तंग होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान

हिसार : संतान सुख न देने के तानों से तंग आकर गांव हरिकोट में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति, जेठ और जेठानी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इस मामले में अभी किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है हांसी तहसील की ढाणी पुरिया निवासी भूप सिंह ने बताया कि हम दो भाई है व एक बहन थी। बहन सुमन की शादी 19 जनवरी 2011 को जोगेन्द्र पुत्र चिमनलाल वासी गांव हरिकोट जिला हिसार के साथ हुई थी। बहन सुमन के कोई संतान नही थी। सुमन को कोई संतान न होने के कारण सुमन का जेठ संजय व उसकी पत्नी शर्मिला तथा पति जोगेन्द्र मेरी बहन को ताने देते थे तथा परेशान करते थे। सुमन को छत के उपर बने कमरे मे अलग कर रखा था। जहां पर स्नानघर था। रसोई की कोई सुविधा नही थी।
मेरी बहन को छत पर खुले मे स्नान करना पड़ता था जिससे उसकी बेइज्जती होती थी यदि वह नीचे आंगन मे बने स्नानघर में स्नान करने चली जाती थी तो उसको नग्न अवस्था मे उसकी जेठानी उसको बाहर खीच लेती थी और मारपीट करते थे। हमने कई बार गांव हरिकोट आकर पचांयती तौर पर इनको समझाया भी था परन्तु फिर भी वे अपनी हरकतों से बाज नही आए। मेरी बहन को आत्महत्या करने के लिए इन सब ने मिलकर मजबूर कर दिया जिस कारण सुमन ने मंगलवार को छत पर बने कमरा मे पखा से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS