मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को तीन चरणों में मिल रही आर्थिक मदद, ऐसे उठाएं फायदा

नूंह के उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में अच्छा कार्य कर रही है। सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लागू किया है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान उपयुक्त देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही यह योजना क्रियान्वित की गई है।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि योजना के तहत महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और अनन्य स्तनपान सहित पोषण आदि प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना। साथ ही गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए नकद प्रोत्साहन प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओ और स्तनपान कराने वाली महिलाओ और उनके बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है तथा मृत्यु दर को कम करना। उपायुक्त ने कहा कि मातृत्व वंदना योजना के लाभ के बहुत से लाभ हैं।
योजना का मुख्य उद्देश्य जननी और बच्चे की सही देखभाल करना हैं, जिसके लिए उन्हे 5000 रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाता है। इन तीन चरणों में गर्भवती महिला को गर्भधारण के समय से प्रसव तक लाभ की राशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत 3 चरण हैं। पहले चरण में 1000 रुपये, दूसरे में 2000 रुपये एवं तीसरे में 2000 रुपये लाभार्थियों को दिये जायेंगे जो कि अपने बच्चे को किसी अस्पताल में जन्म देते हैं और जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी हो।
कहां करा सकती हैं जांच : जब गर्भ तीन से छह महीने का हो तो महिलाएं सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र या किसी संबद्ध प्राइवेट अस्पताल में नियमित जांच के लिए संपर्क कर सकती हैं। इस योजना के तहत सभी प्रकार की चिकित्सा जांच, परामर्श, तथा दवा पूरी तरह से मुफ्त हैं। महिलाएं नजदीकी सरकारी अस्पताल में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद जब कार्ड बन जाता है, तो उसे लेकर किसी भी सरकारी अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जांच व डिलीवरी करा सकती हैं। इन सेवाओं को शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में निर्धारित सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी / सीएचसी,डीएच / शहरी स्वास्थ्य केंद्रों आदि) पर उपलब्ध कराया गया है।
खुलवाए जा रहे बैंक खाते : पीएमएसएमए योजना के घटक अन्य सरकारी योजनाओं को समर्थन देती है। खासकर जननी सुरक्षा योजना, जिसमें गर्भवती महिलाएं सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और कुछ संबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त प्रसव की सुविधा प्राप्त कर सकती है। साथ ही अभियान के तहत जिन महिलाओं का बैंक अकाउंट पहले से नहीं है उनका खाता भी खुलवाया जा रहा है। ये बैंक खाते जीरो बैलेंस पर अकाउंट्स खोले जा रहे हैं। ताकि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता अकाउंट में मिल सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS