सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लाभार्थी 22 तक हार्ड कॉपी जमा करवाएं

सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लाभार्थी 22 तक हार्ड कॉपी जमा करवाएं
X
हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर 3 एचपी से 10 एचपी सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के 3284 सिस्टमों के लिए 3 नवंबर से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम ( solar water pumping system ) के लिए प्राप्त आवेदन में विसंगतियां मिल रही हैं। लाभार्थी अपना पूरा आवेदन हार्ड कॉपी में सरल पोर्टल से व्यू स्टेटस में प्रिंट लेने के बाद जमीन की फर्द व बैंक में जमा राशि के प्रमाण के साथ अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में 22 नवंबर तक अवश्य जमा करवाएं।

दरअसल, हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर 3 एचपी से 10 एचपी सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के 3284 सिस्टमों के लिए 3 नवंबर से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लाभार्थियों को आईडीबीआई बैंक में नकद जमा करने के लिए अपने 25 प्रतिशत लाभार्थी हिस्से की राशि आवेदन के साथ जमा करवानी थी। कई आवेदकों ने भुगतान जमा करवाने के बाद भी आवेदन जमा नहीं किया है।

Tags

Next Story