सोनीपत में खुलेआम लग रहा सट्टा, कैसिनो का वीडियो वायरल

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 के पास मुरथल थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा खेला जाता हैं। जिसका खुलासा मुख्यमंत्री का उड़न दस्ता गत माह पहले कर चुका हैं। क्षेत्र में सट्टेबाजी के धंधे को रोकने में खाकी के जवान फिसड्डी साबित हो रहे हैं। कमजोर खाकी का नेतृत्व व पुलिस की मिली भगत के चलते क्षेत्र में सट्टेबाज धंधे को कैसिनों के जरिए चलाने में सफल हो रहे हैं। मुरथल में सट्टा और कैसिनों की वीडियो तो वायरल हो रही है। उसके बावजूद पुलिस सट्टेबाजों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो रही हैं।
शहर के दो नामचीन व्यापारी सट्टा लगाने के चलते कर्जदार होने पर आत्महत्या कर चुके हैं। सट्टा लगाने से शुरू होकर चोरी, लूट व छिनैती जैसे अपराध बढ़ रहे हैं। पिछले साल सिविल थानाक्षेत्र में सट्टा खिलाने का वीडियो वायरल हुआ था। तब एसपी ने सीआइए-1 से कार्रवाई कराई थी, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा सट्टेबाज, बुकी और सट्टा किंग पकड़ा गया था। एसपी ने सट्टे के खिलाफ तीन दिन का स्पेशल अभियान चलवाया था। उसमें जिले में 50 से ज्यादा स्थानों पर सट्टा पकड़ा गया था। अभियान पूरा होते ही सट्टे का धुंधा अपने ढर्रे पर आ गया। हाल ही में मुरथल में सट्टा, कैसिनो और जुआ खेले जाने का वीडियो वायरल हुआ है। मुरथल क्षेत्र की कई कालोनियों में सट्टा खिलवाया-लगवाया जा रहा है। इसकी शिकायत पुलिस को भी मिलती है। यहां पर झगड़ा विवाद भी होते हैं। उसके बावजूद प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती। पिछले दिनों सीएम फ्लाइंग की छापामारी में मुरथल में कई ढाबों पर सट्टा और जुआ पकड़ा गया था। फिलहाल शहर के साथ ही राई और कुंडली क्षेत्र में बड़े स्तर पर सट्टा चल रहा है। राई में सट्टा कराने वाले सट्टा किंग का कहना है कि पुलिस को सब पता है। इसलिए हमारा धंधा चल रहा है। यह धंधा बंद नहीं हो सकता है। पुलिस पकड़ती है तो कुछ ही देर में छोड़ भी देती है। शहर में सट्टा लगवाने वाले व्यक्ति ने बताया कि सट्टा लगाने वालों में सबसे ज्यादा क्रेज गेम गली, देशावर, पंजाब, गाजियाबाद, दिल्ली बाजार, फरीदाबाद गोल्ड और पेशावर का है। सट्टे का बढ़ता धंधा कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर पहुंचा रहा हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग से सट्टे ढाबों पर सट्टेबाजी व जिस्म फिरोशी के धंधा करने का मामला उजागर हुआ था। ढाबे पर विदेशी महिला सहित अन्य के साथ ऐसे कृत्य को अंजाम दिया जा रहा था। सीएम फ्लाईंग ने छापेमारी करते हुए विदेशी महिलाओं सहित अन्य को रंगे हाथों काबू किया था।
क्षेत्र में कैसिनों के जरिए सट्टेबाजी की वीडियो सोशल साइट के जरिए वायरल होने की सूचना मिली हैं। इस संबंध में टीम गठित करके क्षेत्र में छापेमारी के लिए भेजी गई थी, लेकिन कोई मामला सामने नहीं आया। पुलिस टीमें समय-समय पर छापेमारी करती हैं। -सुखवीर सिंह, प्रभारी मुरथल थाना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS