Cyber Crime : फेक मैसेज से बिजली उपभोक्ता रहें सावधान, लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते की राशि हो जाएगी साफ

- बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान निगम की वेबसाइट से ही करें
- साइबर ठग फेक संदेश के माध्यम से दे रहे ठगी को अंजाम
बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन मैसेज के जरिए हो रही ठगी से सावधान रहें। आजकल मोबाइल पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर कुछ घंटों में ही आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा, ऐसे फेक मैसेज भेजकर ठग उपभोक्ताओं से रुपये ठगने का प्रयास करते हैं। इस तरह के लिंक को क्लिक न करें और साइबर अपराधों (cyber crimes) से सावधान रहें। ऐसे फेक संदेश के माध्यम से उपभोक्ता के साथ साइबर फ्रॉड होने की संभावना रहती है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने कहा कि निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को सतर्क करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को ध्यान रखना होगा कि साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए प्रतिदिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इन दिनों साइबर ठगों द्वारा लोगों को नए तरीके से ठगने की कोशिश की जा रही है। बहुत से बिजली उपभोक्ताओं के पास मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें बिजली बिल बकाया है और इस एवज में कनेक्शन काट दिया जाएगा। बाद में एक नंबर भेजा जा रहा है और उस पर बात करने की सलाह दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि काफी उपभोक्ता मैसेज में दिए गए नंबर पर काल करके पूछते हैं कि ऐसा क्यों होगा तो बात करने पर ठगी का पता चलता है। निगम इस तरह का कोई भी मैसेज उपभोक्ता को नहीं भेजता और न ही बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी देता है। न किसी नम्बर पर संपर्क करने को कहता है, इसलिए ठगों से सावधान रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS