बुलेट बाइक प्रेमी सावधान! पटाखे बजाने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, मिस्त्रियों पर होगी कानूनी कार्रवाई

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। बुलेट बाइक से पटाखे छोड़कर, दहशत फैलाने वालों से पुलिस जहां सख्ती से निपटेगी, वहीं ट्रिपल राइडिंग, तेज गति तथा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान शुरू किया गया है। शहर तथा अन्य स्थानों पर बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलकर पटाखे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस अब एक्शन मोड़ में आ गई है। पुलिस ऐसे बुलेट बाइक चालकों का चालान करने के साथ ही शहर के ऐसे बाइक मिस्त्रियों पर भी शिकंजा कसने जा रही है, जोकि बाइक के साइलेंसर बदलकर यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं। पुलिस ऐसे मिस्त्रियों को नोटिस जारी करेगी और भविष्य में साइलेंसर चेंज करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा की ओर से ट्रैफिक पुलिस थाना के अलावा सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं, कि अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष टीमों का गठन कर इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाए। अक्सर देखने में आया है कि आवारा किस्म के युवक राह चलती महिलाओं तथा युवतियों के पास आकर बुलेट बाइक से पटाखा छोड़कर दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जिससे खासकर महिलाओं तथा युवतियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, और दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है। पुलिस को इस संबंध में शिकायतें भी मिली है, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस संबंध में विशेष अभियान चलाने तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
50 बुलेट बाइक के बदलवाये साइलेंसर
इससे पूर्व भी यातायात पुलिस की टीम ने पिछले कुछ दिनों में 50 से 'यादा बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलवाए हैं। वहीं सिरसा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की बुलेट बाइक इंपाउंड कर चालान भी किए गए हैं। पुलिस द्वारा इस संबंध में साइलेंसर बदलने वाले 5 मिस्त्रियों को नोटिस भी जारी किए गए थे। पुलिस की ओर से साइलेंसर से पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाएगी, जिससे ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। वहीं ट्रिपल राइडिंग तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS