बुजुर्गों को अब तंग करना पड़ सकता है महंगा, 80 साल से ऊपर बुजुर्गों का डाटा तैयार करने घर-घर जा रही पुलिस

- सर्वे के दौरान पुलिस सुपर सीनियर सिटीजन से पूछ रही जन्मतिथि, परिवार के साथ रहते है या अकेले जैसे कई सवाल
- पुलिस विभाग ने अपने पुलिस कर्मी को बनाया हुआ है ग्राम प्रहरी व सहायक ग्राम पहरी
- यह ग्राम प्रहरी पांच से छह गांव में एक-एक है तैनात, रोजाना डाटा कर रहे एकत्रित
नारनौल। सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का डाटा अब पुलिस विभाग एकत्रित करने में जुटी है। पुलिस कर्मी ग्राम पहरी के रूप में घर-घर जाकर बुजुर्गों की जन्मतिथि का डाटा जुटा रहे है। साथ ही बुजुर्गों से पूछा जा रहा है कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं, कोई परेशान तो नहीं करता। परिजन भोजन या अन्य सुविधा देने में आना-कानी तो नहीं कर रहे। इस तरह के बुजुर्गों के हितों से जुड़े सवालों का डटा थाना वाइज एकत्रित किया जा रहा है। पुलिस इन बुजुर्गों को मोबाइल नंबर भी दे रही है। अगर कोई उन्हें कोई परेशान करें तो तुरंत सूचित किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ़ जिला में पेंशन रिकार्ड के हिसाब से करीब 86 हजार बुजुर्ग है। इनमें से कितने बुजुर्ग 80 साल से ऊपर के है, यह रिकार्ड एकत्रित करने और उन बुजुर्गों से सुख-सुविधा संबंधित जानकारी एकत्रित करने का जिम्मा पुलिस विभाग देख रहा है। इसके लिए पुलिस विभाग ने अपने ही विभाग में ग्राम प्रहरी व सहायक ग्राम नियुक्ति किए हुए है। जिला में 109 प्रहरी व 185 सहायक प्रहरियों की संख्या है। इन ग्राम पहरी के पास गांव/वार्ड की जनसंख्या, मकानों की संख्या, थाना से दूरी, मतों की संख्या, क्षेत्रफल, धार्मिक पर्व/मेले, मुख्य जाति बारे पता करके रजिस्टर में दर्ज करना भी है। अब इन्हीं प्रहरी व सहायक प्रहरियों की ड्यूटी सुपर सीनियर सिटीजन के आंकड़े एकत्रित करने में लगाई गई है। अभी तक इस करीब साढ़े सात हजार बुजुर्गों तक ग्राम प्रहरी पहुंच चुके है।
एसपी ने बैठक लेकर दिए निर्देश, डाटा करें वेरिफाई
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस संबंध में सभी थाना प्रबंधकों की बैठक भी ली थी। उन्हें निर्देश दिए थे कि अपने-अपने थाना के ग्राम प्रहरियों को गांव, शहर में भेजकर 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों का हालचाल पूछें और संबंधित जानकारी एकत्रित कर सीआरआईडी यानि नागरिक संसाधन सूचना सर्वे पोर्टल पर अपलोड करवाएं। जिसके तहत पुलिस द्वारा सुपर सीनियर सिटीजन का डाटा सीआरआईडी पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है। 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों का हाल चाल पूछ उनकी जन्मतिथि को वेरिफाई किया जा रहा है। साथ ही यह भी वेरिफाई किया जा रहा है कि सुपर सीनियर सिटीजन परिवार के साथ रहते हैं या अकेले रह रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS