बीपीएस राजकीय महिला विश्वविद्यालय में भगत फूल सिंह संग्रहालय बनेगा

हरिभूमि न्यूज . गोहाना
गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के संस्थापक भगत फूल सिंह संग्रहालय बनेगा। संग्रहालय में भगत फूल सिंह के जीवन से जुड़ी स्मृतियों को सजाया जाएगा। संग्रहालय बनाने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को भगत फूल सिंह के जीवन से अवगत करवाया है। यह बात विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने कही।
उन्होंने कहा कि संग्रहालय में भगत फूल सिंह के जन्म से लेकर शहादत तक की सभी यादों को संजोया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की टीम सामग्री जुटाएगी। इसके बाहरी लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। भगत फूल सिंह को जहां गोली मारी गई थी वहां यज्ञशाला है और वहां रोजाना हवन होता है। रविवार को पूर्व स्नातिका सुमित्रा देवी ने हवन करवाया, जिसमें मुख्य यज्ञमान उनके पुत्र जितेंद्र व पुत्रवधू सुनीता ने आहुति डाली।
सुमित्रा देवी ने कहा कि गुरुकुल के समय में जब वो यहां शिक्षा ग्रहण करती थी तो सुबह और शाम दोनों समय हवन हुआ करता था जिसकी सुगंध से पूरा वायुमंडल शुद्ध हो जाता था। उस समय में गुरुकुल की सभी कन्याएं हवन में शामिल होती थी और सभी को मंत्रोउच्चारण आता था। हवन को जारी रखने के लिए सुमित्रा देवी और उनके परिवार ने सहयोग देने का आश्वासन दिया। कुलसचिव डा. नीलम मलिक ने कहा कि गुरुकुल समय में छात्राओं को विशेष सुविधा नहीं मिलती थी, उसके बावजूद भी अपनी शिक्षा व संस्कारों से आज वे उच्च पदों पर सेवा दे रही है। आज विश्वविद्यालय सभी आधुनिक सुविधाओं से संपन्न है। इस अवसर बहन कमला रानी, डा. सुमन दलाल, सुनील, कविता मलिक आदि मौजूद रहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS