भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए
X
महिला विवि के टीचिंग डिपार्टमेंट, रीजनल सेंटर खरल, रीजनल सेंटर कृष्णा नगर व विवि के सभी संबंधित कॉलेज की 12758 छात्राओं ने 144 कोर्सों के लिए परीक्षा दी थी। विवि द्वारा सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

हरिभूमि न्यूज.गोहाना। भगत फूल सिंह महिला विवि खानपुर कलां (Bhagat Phool Singh Mahila Vishwavidyalaya) के सभी सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें तथा नौवें सेमेस्टर के लिए परीक्षाएं 18 फरवरी को समाप्त हुई थी।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया ने बताया कि महिला विवि के टीचिंग डिपार्टमेंट, रीजनल सेंटर खरल, रीजनल सेंटर कृष्णा नगर व विवि के सभी संबंधित कॉलेज की 12758 छात्राओं ने 144 कोर्सों के लिए परीक्षा दी थी। विवि द्वारा सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि विधार्थी को जितना इंतजार परीक्षा का होता है उससे कहीं अधिक उसके परिणाम का होता है। उनके अनुसार परीक्षा समय पर करवाना तथा परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करना महिला विवि की प्राथमिकता होती है ताकि छात्राओं के अगले सैमेस्टर में समय पर प्रवेश लेने तथा समय पर पढ़ने का अवसर मिल सके।

Tags

Next Story