भारत बंद का हरियाणा में व्यापक असर, जगह- जगह हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम, देखें तस्वीरें

हरियाणा में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। किसानों ने सुबह से ही रेलवे ट्रैक और हाईवों को जाम कर दिया है। किसानों के भारत बंद के चलते दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रह। वहीं भारत बंद को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया है। इस दौरान सरकारी और निजी दफ्तर, शिक्षण और अन्य संस्थान, दुकानें, उद्योग और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद है। बता दें कि किसान संगठनों द्वारा 27 सितंबर को सुबह छ: बजे से शाम चार बजे तक राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का आह्वान किया गया है। वहीं हरियाणा पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इस दिन नागरिकों को राज्य की विभिन्न सडक़ों और राजमार्गों पर यातायात अवरोध का सामना करना पड़ सकता है।
कुरुक्षेत्र में किसान यूनियन के कार्यकर्ता बाजार में घूम कर दुकानों को बंद करवा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर अंबेडकर नगर से कटरा जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है। कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा बस अड्डे पर भी वीरानी छाई हुई है।भारत बंद के दौरान किसानों ने जिला में किसानों ने 15 जगहों पर लगाया जाम। जाम के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। वहीं ट्रेनों का संचालन नहीं होने से दैनिक यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जीटी रोड पर शाहबाद में जाम लगाते किसान

कैथल में भारत बंद के दौरान किसानों ने कैथल के मुख्य चौक छोटू राम चौक, चीका में देवीलाल चौक, कलायत में किसान चौक, पुंडरी में ब्रह्मानंद चौक पर और राष्ट्रीय राजमार्ग तितरम मोड़ पर जाम लगा दिया है।

झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर गांव सिलाना में किसानों ने लगाया जाम।
वहीं सिरसा जिले में भारत बंद के दौरान अब तक 26 जगहों पर स्टेट व नेशनल हाईवे पर किसानों ने जाम लगाया हुआ है जिला के ज्यादातर निजी स्कूल बंद है और सरकारी स्कूलों में भी हाजिरी नहीं है केवल स्टॉप पहुंचा है 6:00 बजे के बाद बस स्टैंड से एक भी बस नहीं निकली बाहर जिला में अब तक पूरी तरह शांति है बाजार भी पूर्णता बंद है।

भारत बंद के चलते खाली पड़ा सिरसा बस स्टैंड।
सोनीपत शहर में बाजार लगभग पूरी तरह से बंद हैं। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर किसान बैठे हैं। एक मालगाड़ी और एक एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया है।राई में केजीपी, केएमपी पर जाम लगाया गया है, जीटी रोड पर बहालगढ़ के पास पुलिस ने बेरिकेडिंग की हुई है। राई गांव के पास गोल्डन हट ढाबे के सामने जीटी रोड पर किसान बैठे हैं।गन्नौर में अंतराष्ट्रीय सब्जी मंडी के सामने जीटी रोड पर जाम लगाया गया है।खरखौदा में झरोठी में एनएच 334-बी पर जाम लगा रखा है। गोहाना में सोनीपत रोड पर लाठ-जौली चौक पर, गोहाना से रोहतक रोड पर भैंसवान मोड़ पर, गोहाना-पानीपत रोड पर मुंडलाना में, गोहाना-जींद रोड पर बुटाना गांव में, गोहाना से महम रोड पर कथूरा गांव मेंं किसानों ने जाम लगा रखा है।

सोनीपत में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे किसान

हिसार जिले में हिसार-रेवाड़ी रेलवे ट्रैक पर सुबह से ही गांव रामायण में आंदोलनकारी बैठे हुए हैं। इस कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित है। नारनौंद में हिसार चंडीगढ़ मार्ग और हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर बाडोपट्टी टोल समेत अनेक स्थानों पर किसान जाम लगाए बैँठे है।
वहीं रोहतक जिले के महम क्षेत्र में दिल्ली हिसार रोड पर मदीना टोल प्लाजा पर, बहलबा मोड़ पर और महम चीनी मिल के पास भैणी महाराज पुर गांव में और बहु अकबरपुर गांव के पास जलेबी चौक पर किसानों ने जाम लगाया हुआ है। वहीं महम से लाखन माजरा रोड पर निंदाना गांव में भी सुबह से किसान जाम लगाए बैठे हैं।
रेवाड़ी जिले में कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने बंद को समर्थन दिया है। किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे के जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर जाम लगाया हुआ है । किसानों के बंद को देखते हुए प्रशासान ने 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सुरक्षा कर्मी नजर आए
संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। रेलवे स्टेशन, हाइवे, केएमपी एक्सप्रेस वे सहित इलाके की तमाम सड़कों पर पुलिस तैनात रही। शहर के बाजारों में भी सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सुरक्षा कर्मी नजर आए। हालांकि बहादुरगढ़ में सुबह से लेकर शाम तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की गई थी। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था। सड़कों पर वज्र वाहन भी तैनात थे। दिनभर पुलिस की गाडि़यां सड़कों पर दौड़ती रहीं। अधिकारी भी दिनभर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS