Bharat Bandh : कई घंटे राेके रखी ट्रेन, फिर भी यात्रियों ने क्यों किया किसानों का धन्यवाद

Bharat Bandh : कई घंटे राेके रखी ट्रेन, फिर भी यात्रियों ने क्यों किया किसानों का धन्यवाद
X
भारत बंद के दौरान किसानों ने जींद-नरवाना के बीच घसो रेलवे स्टेशन पर छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को घसो स्टेशन पर ही रोका गया। ट्रेन सुबह आठ बजे खड़ी कर दी गई थी और इसे शाम को चार बजे रवाना किया गया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

संयुक्त किसान मोर्चा ( Skm ) के आह्वान पर किए गए भारत बंद ( Bharat Bandh ) के दौरान किसानों ने जींद-नरवाना के बीच घसो रेलवे स्टेशन पर छिंदवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को घसो स्टेशन पर ही रोक दिया। स्टेशन पर रेलगाड़ी के खड़ा किए जाने के बाद से ट्रेन में बैठे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए गांव घसो के ग्रामीणों ने स्टेशन पर ही भंडारा लगा दिया। जिसमें रेल यात्रियों ने खाना खाकर अपनी भूख को मिटाया और किसानों का धन्यवाद किया। रेलगाड़ी के खड़े होने की सूचना मिलते ही नरवाना जीआरपी से पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को संभाले रखा। ट्रेन स्टेशन पर सुबह लगभग आठ बजे खड़ी कर दी गई थी उसके बाद इस ट्रेन को दोपहर बाद लगभग चार बजे रवाना किया गया।

एक ट्रेन हुई रद्द, अन्य का इधर-उधर स्टेशनों पर किया ठहराव

जींद जंक्शन से प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनों का आवागमन होता है। इनमें सभी ट्रेनों में सुबह के समय में दिल्ली जाने वाली एक ट्र्रेन को रद्द किया गया। इस ट्रेन के अलावा दूसरी ट्रेनों का ठहराव इधर-उधर स्टेशनों पर किया गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। जींद स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन को रद्द रखा गया है और दूसरी ट्रेन जो नहीं आई वह दूसरे स्टेशनों पर ही उनको रोका हुआ है। छिंदवाड़ा ट्रेन को भी घसो स्टेशन पर रोका गया है। जो ट्रेन इधर-उधर स्टेशनों पर खड़ी की गई है जैसे ही रास्ता साफ होगा तो जींद जंक्शन से जाने वाले ट्रेनों को भी निकाल दिया जाएगा।

Tags

Next Story