Bharat Jodo Yatra : पानीपत में आज आएगी भारत जोड़ो यात्रा, पुलिस ने राहुल गांधी की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए

Bharat Jodo Yatra : पानीपत में आज आएगी भारत जोड़ो यात्रा, पुलिस ने राहुल गांधी की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए
X
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का वीरवार की शाम को उत्तर प्रदेश के शामली जिला से पानीपत जिला में यमुना नदी के पुल से प्रवेश होगा। यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी वीरवार की रात को गांव सनौली खुर्द के बाहर खेत में रात्री विश्राम करेंगे।

पानीपत। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का वीरवार की शाम को उत्तर प्रदेश के शामली जिला से पानीपत जिला में यमुना नदी के पुल से प्रवेश होगा। यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी वीरवार की रात को गांव सनौली खुर्द के बाहर खेत में रात्री विश्राम करेंगे। करीब एक लाख स्कवायर फुट क्षेत्र में राहुल गांधी व उनके साथियों के ठहरने का प्रबंध मुंबई से आए टैंट वाले कर रहे है। जबकि इस भूखंड की सुरक्षा सीआरपीएफ संभाल रही है। सीआरपीएफ के डीआईजी ने इस क्षेत्र में राहुल गांधी की सुरक्षा का जायजा लिया। जबकि पानीपत के एसपी शशांक सावन ने भी यहां का निरीक्षण किया है।

रैली स्थल पर हजारों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी

कांग्रेसी नेता राव दान सिंह की कमान में पानीपत में भारत जोड़ो यात्रा के हर कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं, पानीपत में शुक्रवार को आयोजित होने जा रही कांग्रेस की रैली के लिए हुडा सेक्टर 13 के मैदान में तेजी से इंतजाम किए जा रहे है। इस रैली में एक लाख से अधिक लोगों के आने की अनुमान है, इसी को ध्यान में रख कर कांग्रेसी कुर्सी व कालीन का इंतजाम कर रहे है।

भारत जोडो यात्रा की सुरक्षा में 3000 पुलिस कर्मी

पानीपत में पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा के मध्यनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुख्ता बंदोबस्त कर लिए है। जिला में भारत जोड़ो यात्रा के मध्यनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए नौ एडिशनल एसपी, 28 डीएसपी, 62 इंस्पेक्टर व करीब 3 हजार अन्य पुलिसकर्मियों को मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।

पानीपत पुलिस व सीआरपीएफ में बैठक

पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने बुधवार को सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ सेक्टर 13 में रैली स्थल सहित भारत जोडो यात्रा के रूट का निरीक्षण किया। वहीं इससे पहले उन्होंने लधु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों की बैठक ली।

पानीपत में ट्रैफिक रूट डायवर्ट होगा

पानीपत में पांच जनवरी की सायं व 6 जनवरी की सुबह पानीपत से यूपी की ओर आने जाने वाले वाहनों का रूट किया जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी की सायं करीब 5 बजे यूपी से गंगा एक्सप्रेस वे के रास्ते पानीपत के सनौली में प्रवेश करेगी। इस दौरान सनौली रोड से यूपी की तरफ आने जाने वाले वाहनों को गांव छाजपुर से डायवर्ट किया गया है। वाहन चालक छाजपुर चौटाला रोड से गंगा एक्सप्रेस वे से यूपी में प्रवेश करें। जबकि 6 जनवरी की सुबह 6 बजे सनौली रोड नामचर्चा घर के पास से यात्रा शुरू होगी, जो पानीपत शहर में संजय चौक तक आएगी। इस दौरान सनौली रोड के पूरे वाहनों का सुबह 4 बजे से रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं, पानीपत सनौली रोड से यूपी की ओर आने जाने वाले वाहन चौटाला रोड या जीटी रोड पर पुलिस लाइन के नजदीक से गंगा एक्सप्रेस वे से यूपी में प्रवेश करें।

अनाज मंडी से रैली स्थल पर पहुंचेगे राहुल

राहुल गांधी व इनके सहयोगी पानीपत के संजय चौक से पानीपत की अनाज मंडी में जाएंगे, मंडी में कुछ देर बाद राहुल हुडा सेक्टर 13 में रैली स्थल पर पहुंचेंगे। रैली संपंन होने के बाद राहुल बाबरपुर अनाज मंडी में पहुंचेंगे। यहां रात्रि ठहराव के बाद 7 जनवरी की सुबह 6 बजें कार से करनाल जिला की सीमा यानि कोहंड बार्डर तक जाएंगे और यहां से करनला जिला में भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

पानीपत में रैली के लिए रूट तय किया

हुडा सेक्टर 13 में रैली स्थल पर आम नागरिकों के जाने के लिए जीटी रोड से राधा स्वामी सत्संग भवन व सेक्टर 13/17 के कट से प्रवेश दिया गया है। एसपी शशांक सावन ने जनता से अपील कि वे रैली में खाली हाथ जाए यानि किसी तरह को कोई सामान अपने साथ ना ले जाए, उन्होंने आमजन से अपील सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

यात्रा में 1000 मीटर का दायरा रेड जोन घोषित

जिलाधीश सुशील सारवान ने 5 से 7 जनवरी तक सांसद और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दृष्टिगत पानीपत में उनकी सुरक्षा को देखते हुए दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं। डीएम सारवान ने कहा कि जहां से भी सांसद राहुल गांधी की यात्रा रहेगी उसके एक हजार मीटर के दायरे के अंदर तुरन्त प्रभाव से 7 जनवरी तक अस्थाई तौर पर रेड जोन घोषित किया गया है जिसमें कोई भी मानव रहित उड़ने वाला वाहन ड्रोन इत्यादि इस दायरे में उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

Tags

Next Story