किसान फिर भड़के : भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट ने दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी, जानें क्यों

किसान फिर भड़के : भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट ने दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी, जानें क्यों
X
किसानों ने कहा, अगर 24 नवंबर तक सभी केस वापस नहीं होते तो मोहड़ा अनाज मंडी में रैली करने के बाद किसान मोहड़ा रेलवे ट्रैक को अनश्चितिकाल के लिए जाम करेंगे।

अंबाला। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट ने अब रेलवे केस वापस न होने पर फिर से 24 नवंबर को मोहड़ा में रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है। भाकियू ने साहा की अनाज मंडी के दौरान आयोजित मीटिंग में ट्रैक जाम करने की रणनीति बनाई। इस दौरान जिला प्रधान मलकीत सिंह समेत सभी ब्लॉक के पदाधिकारियों ने मीटिंग में हिस्सा लिया।

मुलकीत सिंह ने कहा कि 24 नवंबर को मोहड़ा अनाज मंडी में किसानों की होने वाली रैली को लेकर रणनीति बनाई गई है। सरकार ने किसान आंदोलन खत्म कराने के लिए कई वादे किसानों से किए थे, लेकिन सरकार ने उनके साथ वायदा खिलाफी की है। प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन की समाप्ति पर सरकार ने किसानों से लिखित में किसानों पर दर्ज सभी केस वापस लेने का वादा किया था। साथ ही एमएसपी पर कमेटी बनाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक रेलवे पुलिस ने किसानों पर दर्ज केस वापस नहीं लिए हैं।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 24 नवंबर तक सभी केस वापस नहीं होते तो मोहड़ा अनाज मंडी में रैली करने के बाद किसान मोहड़ा रेलवे ट्रैक को अनश्चितिकाल के लिए जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को किसान आंदोलन के 2 साल होने पर किसानों की रैली की जा रही है। मोहड़ा अनाज मंडी में होने वाली इस रैली में प्रदेशभर से किसान हस्सिा लेने पहुंचेंगे। रैली में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी विशेष रूप से शिरकत करेंगे।



Tags

Next Story