कायाकल्प में भट्टूकलां सीएचसी को मिला प्रदेश भर में पहला स्थान, कर्मचारियों में खुशी का माहौल

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद (भट्टूकलां)। देशभर के थानों में प्रथम स्थान हासिल कर चुके जिले के खंड भट्टूकलां के नाम एक ओर बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। भट्टूकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 'कायाकल्प' अवार्ड के तहत प्रदेशभर में प्रथम स्थान से नवाजा गया है। इस अवार्ड के तहत सीएचसी भट्टूकलां को स्वास्थ्य विभाग 15 लाख रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित करेगा। इतना ही नहीं, भट्टूकलां खंड के गांव पीलीमंदाैरी पीएचसी को जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल हुआ है। पीलीमंदौरी पीएचसी को स्वास्थ्य विभाग 2 लाख रुपये नकद प्रदान करेगा। भट्टूकलां को मिले इस सम्मान से जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है वहीं जिला अधिकारियों ने भी इस शानदार उपलब्धि पर अस्पताल स्टाफ को बधाई दी है।
क्या है कायाकल्प अवार्ड
कायाकल्प योजना के तहत 2 मई 2015 को भारत सरकार ने सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना आरम्भ की गई थी। कायाकल्प अवार्ड के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें सम्बंधित स्वास्थ्य केन्द्र पर विजीट करती है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों का नामांकन आंतरिक, सहकर्मी एवं बाहरी मूल्यांकन के अंतर्गत तीन चरणों में किया गया। इन चरणों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, बॉयो मेडिकल का निस्तारण, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, व्यवहार तथा स्वच्छता, पर्यावरण, गर्भवती महिलाओं के खानपान, सुरक्षा प्रबंधन, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत, रिकॉर्ड मेंटेन को बढ़ावा देने पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया गया। कायाकल्प योजना के अंतर्गत भट्टूकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेशभर में प्रथम स्थान मिला है।
तीन बार कायाकल्प अवार्ड जीत चुका है भट्टूकलां
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भट्टूकलां लगातार तीन बार यह अवार्ड जीत चुका है। 2019 से लेकर 2021 तक यह अवार्ड जीतने के बाद इस साल भट्टूकलां सीएचसी प्रदेशभर में प्रथम रहा है। इसके अलावा सीएचसी जाखल और टोहाना, पीएचसी पीलीमंदौरी, नागपुर व म्योंद कलां पिछले साल कायाकल्प अवार्ड जीत चुके हैं। इस साल भट्टूकलां व पीलीमंदौरी के अलावा फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, जाखल, बड़ोपल, नागपुर, खैरातीखेड़ा, हसंगा, म्योंद कां व भूथनकलां के सरकारी अस्पतालों को भी पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार राशि से सीएचसी की कमियों को दूर किया जाएगा : डॉ. सुजाता
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भट्टूकलां की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजाता बंसल का कहना है कि भट्टूकलां सीएचसी पिछले 3 सालों से कायाकल्प का प्रशस्ति पत्र हासिल करता रहा है वहीं अब 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर भट्टूकलां पीएचसी ने प्रदेशभर में जिले का नाम रोशन किया है। प्रथम पुरस्कार के रुप में भट्टूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख रुपए का पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा, जोकि इस सामुदायिक केंद्र में अन्य कमियों को दूर करने के लिए उपयोग किया जाएगा और इसे और बेहतर बनाया जाएगा। उनका कहना है कि अनुशासन के प्रति कठोर रवैया अपनाने की वजह से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। कई बार जहां कर्मचारी इस रवैया से नाराज हो जाते हैं परंतु आज वह भी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सबका सहयोग रहा तो वह आने वाले समय में इको फ्रेंडली का खिताब भी हासिल करने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS