भव्य बिश्नोई ने हरियाणा बजट के लिए भेजे कई सुझाव, बजट में आदमपुर से संबंधित मांगों के लिए सीएम को लिखा पत्र

हिसार : आदमपुर (Adampur) से विधायक भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने हरियाणा सरकार (Haryana Government) के बजट 2023-24 के लिए अपनी ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm manohar lal) को सुझाव एवं आदमपुर से संबंधित मांगे बजट में शामिल करने के लिए पत्र भेजा है। बजट सुझाव पत्र में भव्य बिश्नोई की ओर से कहा गया है कि आदमपुर क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए बेहतरीन चिकित्सा संस्थान की जरूरत है, जिसमें गंभीर किस्म के रोगियों के इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनें, चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हो सकें। इसी तरह, गांवों में स्थापित स्वास्थ्य केन्द्रों को अपग्रेड किया जाए।
उन्होंने लिखा कि हलके के बड़े गांव सदलपुर जिसकी जनसंख्या 15 हजार के करीब है। इस गांव में स्थापित सब सेंटर को अपग्रेड कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) बनाया जाए। यहां पीएचसी के लिए गांव सभी मानदंडों को पूरा करता है। भाणा, सारंगपुर, कालीरावण, मोठसरा, जगान, दुर्जनपुर, मलापुर, मात्रश्याम, खारिया, बगला व चूली खुर्द में उप स्वास्थ्य केन्द्र चल रहे हैं, उनके लिए सरकारी भवन बनाने की जरूरत है। पीएचसी काजला, पीएचसी न्योली कलां, पीएचसी डोभी, पीएचसी चुली बागड़ियान में अतिरिक्त कमरे व स्टाफ पद भरें जाए। इसी तरह सी.एच.सी. सीसवाल में स्टाफ पद व आवश्यक कमरों का निर्माण करवाया जाए। हर अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। बजट 2023-24 में आदमपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान किया जाए।
भव्य बिश्नोई ने लिखा कि गुरूग्राम-सिरसा इकोनॉमिक कॉरिडोर प्लान से आदमपुर को जोड़ा जाए ताकि यहां आर्थिक विकास हो सके। आदमपुर को औद्योगिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया जाए। सरकार की तरफ से औद्योगिक इकाई लगाई जाए। इसके साथ-साथ कुछ इकाईयां सार्वजनिक एवं निजी सहभागिता के आधार पर लगाई जाएं, जिससे स्थानीय किसानों को उचित बाजार मिले व प्रशिक्षित युवाओं को उचित रोजगार मुहैया हो सके।
हलके के गांव सारंगपुर, किशनगढ़, खारा बरवाला, चंदन नगर, पक्की डिग्गी, बीड़ बबरान, पीरांवाली, ढंढूर के सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करके तकनीकी व कौशलपूरक शिक्षा के लिए इन्हें मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए। बजट 2023-24 में आदमपुर में सरकारी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बजट का प्रावधान किया जाए।
उन्होंने पत्र में कहा है कि आज के युग में ऊर्जा के विभिन्न प्राकृतिक स्त्रोंतों में से सौर ऊर्जा एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। आदमपुर में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने से कम लागत में निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी व क्षेत्रवासिसियों को रोजगार भी मिलेगा। आदमपुर में सरकारी सहायता से ‘सौर ऊर्जा पार्क’ स्थापित करने का प्रावधान बजट 2023-24 में किया जाए।
भव्य बिश्नोई ने मांग की है कि आदमपुर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाए। इसके अतिरिक्त आदमपुर में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए आधुनिक खेल संस्थान बनाने की घोषणा बजट 2023-24 में की जाए। उन्होंने कहा कि आदमपुर बस स्टैंड काफी पुराना व जर्जर अवस्था में है। क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आदमपुर बस स्टैंड का नवीनीकरण किया जाए। इसके अलावा, आदमपुर से चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, बीकानेर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं के लिए ‘महिला बस सेवा’ भी शुरू की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS