Bhiwani : बाइक सवार 3 बदमाशों ने मारी गोली, युवक जख्मी

Bhiwani : बाइक सवार 3 बदमाशों ने मारी गोली, युवक जख्मी
X
बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने रोहतक रेफर कर दिया।

Bhiwani : गांव तालू में सुबह एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने रोहतक रेफर कर दिया। मामले की सूचना डायर 112 पर दी, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

जानकारी के अनुसार गांव तालू निवासी अमरजीत पर एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से चिकित्सकों ने रोहतक रेफर कर दिया। अमरजीत के पिता इंद्र ने बताया कि उनके बेटे अमरजीत को मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने गोली मारी, जो उसकी कमर में लगी। डायल 112 पर कॉल की गई, लेकिन कोई नहीं आया। एम्बुलेंस से वे उसे हॉस्पिटल लेकर आए है। बदमाशो में से एक को वे जानते है। उन्होंने पहले भी उसके पांव में गोली मारी थी, अब फिर से गोली मार के गए है। वहीं घायल का इलाज कर रहे डॉ. अरुण ने बताया कि हालात देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। गोली उन्हें नहीं मिली, लेकिन गोली का लिक्विड मिला है। इस मामले में जल्द ही शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - Hisar : नाबालिग छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

Tags

Next Story