Bhiwani प्रशासन ने नागरिकों के लिए लॉन्च किया एप, ट्रेवल हिस्ट्री अपलोड कर सकेंगे

भिवानी। जिला प्रशासन (District administration) द्वारा एक एप लॉन्च किया गया है। जिस पर जिला के नागरिक अपनी ट्रेवल हिस्ट्री अपलोड कर सकेंगे। इसके माध्यम से जिला प्रशासन समय-समय पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले सकेगा, जिससे कोरोना संक्रमण के बचाव किया जा सकेगा। उपायुक्त अजय कुमार ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को इस एप को लॉन्च किया। यह एप विशेषकर उन लोगों के लिए है, जो तीन दिन से अधिक समय तक जिला से बाहर दिल्ली, गुरुग्राम या अन्य किसी हॉट स्पॉट जगहों पर जाकर आते हैं।
उपायुक्त अजय कुमार ने एप को लॉंच करते हुए बताया कि इस एप को एनआईसी के द्वारा तैयार किया गया है। यह एप कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने में बहुत सहायक होगी। उन्होंने बताया कि इस एप पर नागरिक अपनी ट्रेवल हिस्ट्री अपलोड कर सकेंगे ताकि जिला प्रशासन समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेता रहे। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वालों में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत उनके पास पहुंचेगी।
इस दौरान डीआइओ पंकज बजाज ने बताया कि इस एप का लिंक इभिवानीडोटइन पर उपलब्ध है। यहां जाकर नागरिक इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर जाने के बाद एक ओटीपी आएगा और उसके बाद एक फार्म खुलेगा, जिस पर अपनी जानकारी दी जा सकेगी। इस दौरान उपायुक्त ने नागरिकों से इस एप का प्रयोग करने की अपील की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS