Bhiwani : जी-20 सम्मेलन के बाद रेलगाड़ियों ने भरा फर्राटा, दिल्ली पहुंची रोडवेज

Bhiwani : जी-20 सम्मेलन के बाद रेलगाड़ियों ने भरा फर्राटा, दिल्ली पहुंची रोडवेज
X
दिल्ली से कनेक्टिविटी न होने के बाद सोमवार को दिल्ली के लिए रोडवेज व रेलगाड़ियां रवाना होने के बाद दैनिक यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं रोडवेज विभाग ने सोमवार को दिल्ली से अन्य जगहों के लिए जाने वाली बसों को रवाना किया।

Bhiwani : तीन दिनों तक दिल्ली से कनेक्टिविटी न होने के बाद सोमवार को दिल्ली के लिए रोडवेज व रेलगाड़ियां रवाना होने के बाद दैनिक यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं रोडवेज विभाग ने सोमवार को दिल्ली से अन्य जगहों के लिए जाने वाली बसों को रवाना किया। सुबह सवेरे बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अच्छी खासी संख्या रही। खासकर दिल्ली व गुरुग्राम की तरफ जाने वाले बूथों पर यात्रियों का जमावड़ा बना रहा। दोपहर तक उक्त बूथों पर सवारियों की भरमार रही।

रविवार देर रात को रोडवेज विभाग की तरफ से दिल्ली के कश्मीरी गेट तक बसें भेजे जाने से संबंधित पत्र आया तो अधिकारियों ने शाम के वक्त ही तैयारी कर ली थी। सुबह चार बजकर 20 मिनट पर मथुरा को जाने वाली रोडवेज बस को रवाना किया गया। उक्त बस पिछले दो दिनों से मथुरा के लिए नहीं जा रही थी। इस बस को बहादुरगढ़ से ही वापस बुलाया जा रहा था, जिसकी वजह से मथुरा जाने वाले यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ी। बस मथुरा के लिए रवाना होने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली। इनके अलावा पूरे दिन भिवानी से दिल्ली के कश्मीरी गेट तक रोडवेज की बसें पहुंची। वहीं रेलगाड़ियों का भी अल सुबह से दिल्ली के लिए परिचालन शुरू हो गया। दिल्ली के लिए रेलगाड़ी को रवाना किया। इस दौरान दैनिक यात्री संघ के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे, क्योंकि दो दिनों तक भिवानी से दिल्ली के लिए कोई रेलगाड़ी रवाना नहीं हो पाई थी, जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाले लोगों को दो दिनों के लिए छुट्टी करनी पड़ी। दूसरी तरफ आज रेवाड़ी इलाके में बारिश होने की वजह से भिवानी से रेवाड़ी के लिए तीन गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया। चूंकि रेवाड़ी इलाके में पिछले दो दिनों से रूक रूक कर बारिश हो रही है। रेवाड़ी के रास्ते दिल्ली जाने वाले यात्री भी आज भिवानी से वाया रोहतक होकर दिल्ली जाने वाली गाड़ी से ही पहुंचे।

यह भी पढ़ें - Hisar : हत्या के प्रयास मामले में ऑटो रिक्शा चालक को 5 साल कैद, 10 हजार का जुर्माना

Tags

Next Story