Bhiwani : अजीत बॉक्सिंग क्लब 7वीं बार बना हरियाणा चैंपियन

Bhiwani : नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में 13 से 18 नवम्बर तक आयोजित सीनियर पुरूष बाक्सिंग चैंपियनशिप में अजीत बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने 9वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुक्केबाजों ने तीन स्वर्ण पदक, एक रजत व पांच कांस्य पदक जीते। कोच नवीन बल्हारा ने बताया कि चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम में लखबीर लांबा, 80 किग्रा में शक्ति तंवर व 92 किग्रा में नवीन झांझड़िया ने स्वर्ण पदक जीता।
प्रतियोगिता के दौरान 92 किलोग्राम में अमन तंवर ने रजत, 60 किग्रा में पंकज, 80 किग्रा में लक्की, 86 किग्रा में गौरव, 92 प्लस में मोहित बैनीवाल व चमन ने कांस्य पदक जीतकर भिवानी का नाम रोशन किया। 92 किलोग्राम में स्वर्ण पदक विजेता नवीन ने इससे पहले गोवा में नेशनल गेम्स में रजत पदक जीता था। इसके अलावा लगातार सातवीं बार हरियाणा चैंपियन रहा है। नवीन चरखी दादरी के घिकाड़ा गांव के रहने वाले हैं तथा आठ साल से अजीत बाक्सिंग क्लब में अभ्यास कर रहे हैं। कोच फ्रूटी ने बताया कि नवीन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बॉक्सिंग में अनेक पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ी को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS