Bhiwani : टीम रक्षक के पशु सेवकों ने घायल राष्ट्रीय पक्षी की बचाई जान

Bhiwani : टीम रक्षक के पशु सेवकों ने घायल राष्ट्रीय पक्षी की बचाई जान
X
  • आवारा कुत्तों की चपेट में आने से घायल हुआ था राष्ट्रीय पक्षी मोर
  • पशु सेवकों ने घायल मोर का किया उपचार

Bhiwani : गांव बामला में शनिवार सुबह कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर को उठाया और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। गोरक्षकों ने घायल मोर का प्राथमिक उपचार कर उसे वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को सौंप दिया।

नौरंगाबाद निवासी पशु सेवक बिजेंद्र रक्षक ने बताया कि सुबह फोन के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि गांव बामला में मोर को कुत्तों ने घायल कर दिया तथा वह घायल अवस्था में खेतों में पड़ा है। वे तुरंत पहुंचे तथा घायल मोर को गांव नौरंगाबाद में क्लीनिक पर ले आए तथा वहां उसका उपचार शुरू किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी का प्राथमिक उपचार कर वन विभाग के अधिकारियों को मोर सौंप दिया गया। पशु सेवक बिजेंद्र ने कहा कि हर देश के कुछ राष्ट्रीय प्रतीक होते है, जो उसकी छवि और गरिमा को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि मोर को राष्ट्रीय पक्षी इसलिए चुना गया, क्योंकि ये पूरी तरह से भारतीय संस्कृति व परम्परा का हिस्सा है और सुंदरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वन्य जीव भी हमारे जीवन का हिस्सा है,इसलिए इनका ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, अब तक 17 लोग काल का बन चुके ग्रास

Tags

Next Story