Bhiwani : ट्रैक्टर का बिगड़ा संतुलन, 9 बहनों के इकलौते भाई की नीचे दबने से मौत

- गांव भेरा से गांव मीरान ट्रैक्टर में डीजल डलवाने जा रहा था मृतक राजकुमार
- सड़क पर आई गाय को बचाने के कारण बिगड़ा ट्रैक्टर का संतुलन
Bhiwani : गांव भेरा से गांव मिरान ट्रैक्टर पर सवार होकर डीजल डलवाने के लिए जा रहे युवक की ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से उसके नीचे दबने के कारण मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर चालक नौ बहनों का इकलौता भाई था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार गांव भेरा निवासी राजकुमार मंगलवार दोपहर ट्रैक्टर में डीजल डलवाने के लिए मिरान जा रहा था। जब वह मिरान के नजदीक झूली चौक पर पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर के आगे गाय आ गई। गाय को बचाने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक राजकुमार ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक राजकुमार की उम्र 44 वर्ष थी और वह नौ बहनों का इकलौता भाई था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक राजकुमार के एक लड़का व एक लड़की हैं। हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो गांव में मातम छा गया और दूसरी तरफ आगामी रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने का इंतजार कर रही नौ बहनों का सपना हादसे के पश्चात पलभर में सिर्फ सपना ही बनकर रह गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS